गोलू कैवर्त
बलौदाबाजार(गंगा प्रकाश)। कसडोल विधानसभा में विधानसभा का चुनावी सरगर्मी तेज है ऐसे में सभी प्रत्याशी अपनी जीत को सुनिश्चित मानकर चल रहे हैं ऐसे में कसडोल विधानसभा के एक मात्र ऐसे प्रत्याशी जो कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में डटे हुए हैं।गोरेलाल साहू लगातार तीन बार सरपंच के साथ साथ वर्तमान में जिला पंचायत सभापति बलौदाबाजार का कार्यकाल देख रहे हैं।गोरेलाल साहू कसडोल विधानसभा में काफी लोकप्रिय एवं चर्चित चेहरा है जिसके चलते वह विधायक के लिए संघर्ष कर रहे हैं ,वह अपनी जीत को सुनिश्चित मानकर लगातार गॉव गॉव जाकर प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं ।प्रचार प्रसार के दौरान श्री साहू के लम्बी गाड़ियों के काफिले के साथ साथ बेहिसाब भीड़ भी नजर आ रही है जो यह बया करने में काफी है कि श्री साहू को जनता का समर्थन मिल रहा है।श्री साहू ने कसडोल विधानसभा के अनुभवी लोकप्रिय पत्रकार गोलू कैवर्त से चर्चा करते हुए कहा कि वह कसडोल विधानसभा में रिकॉर्ड मत से चुनाव जीत रहे हैं।सभी वर्गों का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि वह स्थानीय प्रत्याशी है जिसके चलते लोगों का जुड़ाव उनके साथ जुड़ते जा रहा है।आगे यह भी बात कहा कि विगत कई वर्षों से जनता का सेवा करते आ रहे हैं जिसके कारण भी लोगों के जेहन में वह बसे हुए हैं।श्री साहू ने आखिर में यह भी कहा कि कसडोल में सिर्फ स्थानीय लोगों को ही जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा, बाहरी लोगों के बारे में यहां जनता सोचती भी नहीं है।