सितेश सिरदार
लखनपुर(गंगा प्रकाश)। लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित लखनपुर साप्ताहिक बाजार मोड में 30 जून दिन रविवार की सुबह कार और ट्रक में भिडंत हो गई भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया वही कर सवार बाल बाल बच गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक सीजी 13 AP 8577 अंबिकापुर से इंडेन गैस टंकी लेकर बिलासपुर की ओर जा रहा था वहीं बिलासपुर से अंबिकापुर आ रहे हैं कार क्रमांक jh01बीआर 4408 में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे कार के सामने के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए वही कर में बैठे सवार बाल बाल बच गए। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर पुलिस थाना पहुंच गया। सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।