जितेंद्र सिंह ठाकुर
लैलूंगा(गंगाप्रकाश)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वधान में नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा जिला युवा अधिकारी श्री चंद्रभूषण चौबे एवं लेखापाल राहुल गोस्वामी निर्देशानुसार एवं लैलूंगा विकासखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश चौहान एवं चंदन पटेल के नेतृत्व में लैलूंगा के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम एवं हाई सेकंडरी स्कूल प्राचार्य अनिल टोप्पो एंव शिक्षक, शिक्षिका गण की उपस्थिति में 50-60 इच्छुक छात्रों का सघन स्वयंसेवक का फार्म भरवा के अपनी प्रतिभा को बाहर लाने के लिए प्रेरित किया गया। यह युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार सघन स्वयंसेवक नामांकन का स्कैनिंग कार्यक्रम है जो 15 से 29 वर्ष के युवा साथी भर सकते हैं। यह कार्यक्रम सभी ब्लाक में चल रहा है इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हमारे रायगढ़ जिले के हर विकासखण्ड से युवा साथी उभर कर आये और अपनी प्रतिभा को दिखायें। भारत सरकार सभी युवाओं को नामांकन फार्म भरा के एक डेटा तैयार कर रहा ताकि आने वाले समय में विकासखण्ड स्तर, जिला स्तर,राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में प्रतिभागियों को एक मंच प्रदान कर सके। हमारे देश को युवाओं का देश कहा जाता है। सभी बेरोजगार को सरकार नौकरी नहीं दे सकता लेकिन उनके लिए एक प्लेटफार्म जरूर दे सकता है। ताकि उस प्लेटफार्म से युवा साथी कुछ कर सकता है। हमारे भारत देश में विभिन्न प्रकार के प्रतिभावान छात्र- छात्राएं युवा साथी हैं। जो कि अपने प्रतिभा को दुनिया के सामने ला नहीं पा रहे हैं इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि उन्हे उस प्रकार का मंच नहीं मिल पा रहा है। इसलिए नेहरू युवा केंद्र संगठन सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं युवाओं को एक मंच एक प्लेटफार्म प्रदान करना चाहता है। ताकि हमारा भारत देश में कोई बेरोजगार ना रहे। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी का एक कहावत है कि सबका साथ, सबका विकास,सबका प्रयास इसे कहने का प्रधानमंत्री जी का यह आशय था कि कोई भी कार्य को सबके साथ बिना, सबके प्रयास बिना, किसी का विकास नहीं हो सकता इसलिए सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास जरूरी है तब जाके सबका विकास हो सकता है। यही नेहरू युवा केंद्र संगठन का उद्देश्य है सबका साथ से एक संगठन बनना है। तब जाके भारत को एक श्रेष्ठ भारत प्रगतिशील एव्ं एक श्रेष्ठ भारत बना सकते हैं। नेहरू युवा केंद्र संगठन एक ऐसा प्लेटफार्म है। जो सबको एक मंच देना चाहता है ताकि युवा अपनी प्रतिभा को बाहर ला सकें।
नेहरू युवा केंद्र संगठन लैलूंगा ब्लाक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश चौहान,चंदन पटेल के द्वारा यह कार्यक्रम किया गया।
There is no ads to display, Please add some




