न्यूवोको संयंत्र सोनाडीह में हुआ यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बलौदाबाजार/भाटापारा (गंगा प्रकाश)। जिले में 35वां सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले में 04 जनवरी से 31जनवरी 2025 तक सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के तहत आज सड़क सुरक्षा माह के दसवें दिन न्यूवोको संयंत्र सोनाडीह में यातायात जागरूकता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण कर संयंत्र में कार्यरत समस्त अधिकारी , कर्मचारी एवं श्रमिकों को दोपहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट पहनने के लिये निर्देशित किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भारी वाहन चालकों को ग्रामीण क्षेत्र एवं रहवासी क्षेत्रों में संयमित गति से वाहन चलाने हेतु हिदायत दिया गया। इसी कड़ी में संयंत्र में स्थापित डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा संयंत्र में यातायात जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देते हुये बताया गया कि मार्ग में चलते समय हमेशा बॉये दिशा का प्रयोग करें , चलने के लिये फूटपाथ का प्रयोग या रोड किनारे चलें , सड़क पार करने के लिये चौक-चौराहा या मार्ग के गेप में बने जेब्रा क्रासिंग से ही मार्ग पार करें। रोड क्रास करते समय यह भली-भांति देख ले की दॉये-बाये से कोई वाहन तो नहीं आ रही है। सड़क पार करने के दौरान हाथ का ईशारा देकर पूर्ण सुरक्षित होकर ही रोड क्रास करें। बच्चे मार्ग में चलने के दौरान सड़क पर ना दौड़ें , वाहन से बाहर हाथ ना निकालें , चलते वाहन में सुरक्षित बैठें , वाहन रूकने के बाद ही चढ़ें व उतरें , हमेशा ही किनारे पर उतरें , स्कूल बस का इंतजार हमेशा लाईन में रहकर करें। उतरने वाले यात्री को प्राथमिकता देवें। चारपहिया वाहन चालन के दौरान चालक व सवार को सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य है। यातायात नियमों का पालन करने व अपने परिवार , पड़ोसी एवं दोस्तों को भी पालन कराने अपील की गई। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस की अपील सुरक्षित एवं सुगम परिवहन के लिये यातायात नियमों का सदैव पालन आवश्यक है , इससे आमजनों द्वारा अनुशासित होकर वाहन चालन किया जायेगा , जिले में सुरक्षित परिवहन के लिये आमजनों का भी परस्पर सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
There is no ads to display, Please add some




