फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। आने वाले दिनों में होने वाले नगर पंचायत के चुनाव को लेकर नगर में राजनीतिक माहौल गरम होने लगा है नगर पंचायत मे 15 वार्डों के पार्षद के अलावा अध्यक्ष पद पर मतदान होना है। इसको लेकर उत्सुकता का माहौल इसलिये बन गया है कि आने वाले महीनों में नगर अध्यक्ष के साथ साथ विभिन्न वार्डों का आरक्षण इस बात के लिये होना है कि अध्यक्ष पद इस बार सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग पुरुष या महिला के खाते में जाएगा इसी तरह विभिन्न वाडों में कौन से वार्ड मे सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग का होगा तथा कौन सा वार्ड महिला एवं पुरूष श्रेणी मे जायेगा इसको लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है हालांकि संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया मे अभी अधिकृत घोषणा होना बांकी है। लेकिन संभावित वार्ड एवं नगर अध्यक्ष पद के दावेदार लोग स्थिति को भांपकर आम नागरिकों से मेल जोल बढा चुके है व पूर्व की तुलना मे उनका आचार विचार बोल चाल व मेल मिलाप का वातावरण ऐसे बन गया है मानो वे याचक की भूमिका मे आम नागरिकों से कुछ चाह रहे है।वर्तमान मे फिंगेश्वर नगर पंचायत अध्यक्ष पद सहित पार्षदों का बहुमत भाजपा के साथ है जिनका कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है हालांकि कहा नहीं जा सकता कि नगर पंचायत चुनाव अपने निर्धारित समय पर होंगे या फिर कुछ एक महीने के लिये आगे चलकर होंगे बहरहाल चुनाव पर सब की निगाहें टिकी हुई है इस बीच भाजपा व कांग्रेस दोनो दलो के लोग राजनीतिक स्तर पर अंदरूनी रूप से अपनी अपनी तैयारी में लग चुके है।
There is no ads to display, Please add some




