पंचायत चुनाव के आज नामांकन के तीसरे दिन तक सरपंच के 81, पंच के 787 एवं जनपद सदस्य के 8 अभ्यार्थियों ने नामांकन भरा
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिए फिंगेश्वर विकासखंड की 71 ग्राम पंचायतों में नाम निर्देशन प्रक्रिया 27 जनवरी से प्रारंभ हो गई है। विकासखंड के रिर्टनिंग अधिकारी तहसीलदार अजय चंद्रवंशी ने बताया कि 71 ग्राम पंचायत में नामांकन जमा करने 7 गांव में आसपास के पंचायतों के फार्म जमा करने सेन्टर बनाए गए है। जहां 27 जनवरी से आवेदन लिए जा रहे है। जनपद पंचायत के 24 कौसलर हेतु मात्र जनपद पंचायत फिंगेश्वर में तथा जिला पंचायत के लिए जिला मुख्यालय गरियाबंद में नामांकन भरे जा सकेंगे। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी है। 4 एवं 5 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच एवं 6 फरवरी को नाम वापसी के बाद शेश बचे उम्मीदवारों को चुनाव आबंटित होगा। चुनाव के दिन शाम मतदान पूरा होने के बाद मतदान स्थल पर ही मतगणना की जावेगी। सहायक रिर्टनिंग अधिकारी स्वप्नील धु्रव ने बताया कि आज 29 जनवरी फार्म भरने के तीसरे दिन तक विकासखंड के सभी 8 नामांकन केन्द्रां में सरपंच पद के लिए 81 आवेदन एवं पंच पद के लिए 787एवं 8 जनपद सदस्यों ने आवेदन भरे गए है।नामांकन भरने का सिलसिला 3 फरवरी तक चलेगी।
There is no ads to display, Please add some


