गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। फिंगेश्वर-राजिम तहसील के समस्त पटवारी प्रान्तीय संघटन के आव्हान पर राज्यस्तरीय अनिश्चित कालीन हड़ताल पर 32 सूत्रीय मांगो को लेकर चले गये है इनकी कई वर्षो कि लंबित मांग कम्प्यूटर, प्रिंटर, लेपटॉप, नेट की व्यवस्था के लिए किसानों को छोटी छोटी मात्रा सुधार के लिए अनुविभागीय अधिकारी के पास जाना पड़ता है जिसे तहसील स्तर पर सुविधा देने के लिए व ऑनलाईन भुईया सॉफ्टवेयर के सुधार करने व मात्रात्मक त्रुटी होने पर सुधार कि सुविधा देने शासन प्रशासन से गुहार लगाते थक जाने पर पटवारी संघ आंदोलन करने बाध्य हुआ। ब्लॉक के सभी पटवारी हड़ताल कर रहे है। जिला एवं तहसील संघ की अगुवाई में धरना प्रदर्शन प्रारंभ है राजस्व पटवारी संघ के द्वारा अपनी 32 सूत्रीय मांगो को लेकर पटवारी संघ अंशीतकालीन हड़ताल में चले गए है जिसे वर्तमान में चल रही शिक्षा सत्र में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
There is no ads to display, Please add some


