Cgbrekings news: मसाला फैक्ट्री से 60 हजार की चोरी का पर्दाफाश, बिहार-छत्तीसगढ़ के दो शातिर गिरफ्तार, एक कारोबारी पर भी शिकंजा…
जशपुर (गंगा प्रकाश)। पत्थलगांव की एक मसाला फैक्ट्री में हुई हजारों की चोरी की घटना का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं चोरी का माल खरीदने वाले एक व्यापारी पर भी कानूनी शिकंजा कसा गया है।
घटना पत्थलगांव के ग्राम तिलडेगा स्थित मारुति मसाला फैक्ट्री की है, जहाँ 27-28 अप्रैल की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने फैक्ट्री की छत से प्रवेश कर गरम मसाले से भरी बोरियां पार कर दी थीं। अनुमानित कीमत 60,000 रुपये से अधिक आँकी गई।
प्रार्थी प्रतीक शर्मा की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में बीएनएस की धारा 305(A), 331(4), 317(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस को सूचना मिली कि घटना की रात दो संदिग्ध फैक्ट्री के आसपास देखे गए थे। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उमेश यादव (26 वर्ष, झीमकी, बागबहार, हाल निवासी पत्थलगांव) और मो. सोनू उर्फ टाइगर (40 वर्ष, मूलतः पटना, बिहार) को हिरासत में लिया।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। उनके कब्जे से एक प्लेटिना मोटरसाइकिल, 2000 रुपये नगद, 4 पैकेट इलायची, और एक कारोबारी सुरेश प्रधान को बेचा गया चोरी का मसाला बरामद किया गया। सुरेश प्रधान से 7000 रुपये नकद, 100 पैकेट हल्दी पाउडर, 40 पैकेट रेड चिली पाउडर जब्त किए गए। सुरेश प्रधान ने सहयोग का वचन देते हुए शपथ पत्र प्रस्तुत किया है।
पत्थलगांव पुलिस की इस कार्रवाई में एसडीओपी धुर्वेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी विनीत पांडेय, सउनि हरिराम टंडन, प्रधान आरक्षक सुभाष नायक और आरक्षक तुलसी रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
चोरी के खिलाफ कार्रवाई और कारोबारी गठजोड़ पर कसा शिकंजा : यह कार्रवाई न सिर्फ चोरी के खिलाफ कठोर कदम है बल्कि अवैध माल खरीदने वाले कारोबारी गठजोड़ को भी बेनकाब करती है। पत्थलगांव पुलिस की सक्रियता से साबित होता है कि संगठित छोटे अपराध भी सख्ती से निपटाए जा रहे हैं।