गोलू कैवर्त
बलौदाबाजार (गंगा प्रकाश)। जिला बलौदाबाजार में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के कड़े निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के दिशा निर्देशन में दिनांक 06.12.2022 को ग्राम ससहा के तालाब के पास आरोपी बालकदास बंजारे पिता अनुपदास बंजारे उम्र 23 साल निवासी फुण्डाडीह थाना सुहेला एवं गोपेन्द्र यादव पिता स्व्.नकुल यादव उम्र 33 साल निवासी ससहा थाना पलारी को मोटर सायकल बिना नंबर सोल्ड में 150 पाव देशी मसाला शराब परिवहन करते पकड़े गये । आरोपीयों से 150 पाव देशी मसाला शराब कुल 27 बल्क लीटर किमती 16500रू एवं मोटरसायकल बिना नंबर सोल्ड किमती 40000रू कुल किमती 56500रू जप्त कर अपराध क्रमांक 696/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयों को रिमाण्ड पेश कर जेल भेजा गया है ।
संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक पुरूषोत्तम कुर्रे थाना प्रभारी पलारी एवं प्रआर जागेश्वर प्रसाद ध्रुव, आरक्षक धिरेन्द्र मधुकर, कमल कोसले का योगदान रहा ।



