देवभोग: पात्र हितग्राहियों को मिले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, जनपद सभापति देवेंद्र ठाकुर कर रहे घर-घर सर्वे
देवभोग (गंगा प्रकाश)। प्रधानमंत्री आवास योजना (प्लस) के तहत पात्र और जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान दिलाने के उद्देश्य से जनपद सभापति देवेंद्र ठाकुर अपने निर्वाचन क्षेत्र के चार पंचायतों में घर-घर जाकर सर्वे कार्य कर रहे हैं। उनका यह प्रयास सुनिश्चित करता है कि वास्तविक हितग्राहियों तक योजना का लाभ पहुंचे और कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।

घूमरगुड़ा जनपद क्षेत्र से निर्वाचित ठाकुर ने अब तक घूमरगुड़ा, सरगीगुड़ा, बरकानी और गंगराजपुर पंचायतों में दौरा कर 63 वास्तविक हितग्राहियों को चिह्नित किया है, जिनके नाम योजना की सर्वे सूची में शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सर्वे में शामिल सभी लाभार्थी योजना की पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं।

दिव्यांग हितग्राहियों को प्राथमिकता
जनपद सभापति ने जानकारी दी कि इन 63 लाभार्थियों में 10 दिव्यांग व्यक्ति शामिल हैं, जो अपनी शारीरिक चुनौतियों के बावजूद अपने परिवारों की जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। उन्होंने ओमप्रकाश प्रधान, अनिता सोनी, चौती विभार, जयंती नागेश और पद्मिनी बीसी जैसे दिव्यांग हितग्राहियों का उल्लेख करते हुए बताया कि ये लोग या तो कच्चे मकानों में रह रहे हैं या पड़ोसियों पर आश्रित हैं।
“अब योजना खुद पहुँच रही ज़रूरतमंदों के पास” – देवेंद्र ठाकुर
देवेंद्र ठाकुर ने कहा, “पहले कई पात्र लोगों को उनकी लाचारी और प्रशासनिक अनदेखी के कारण योजना का लाभ नहीं मिल पाता था। लेकिन भाजपा की डबल इंजन सरकार में अब योजनाएं ज़रूरतमंदों तक खुद पहुँच रही हैं।” उन्होंने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए भरोसा जताया कि जल्द ही इन सभी जरूरतमंदों के अपने पक्के मकान होंगे।
जनप्रतिनिधियों को मिली जिम्मेदारी का दिख रहा असर
ठाकुर ने बताया कि भाजपा सरकार ने जनप्रतिनिधियों को भी योजना के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर दिया है, जिससे ज़मीनी स्तर पर पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित हो रहा है। “हमारी ज़िम्मेदारी है कि हर पात्र को उसका अधिकार मिले, और मैं इसी संकल्प के साथ काम कर रहा हूँ,” उन्होंने कहा।
There is no ads to display, Please add some


