गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत पालको एवं शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों के हित में शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार के उद्देश्य से प्रदेश के समस्त संकुलों में विशाल मेगा पीटीएम का आयोजन आज पूरे प्रदेश में एक साथ किया गया। इसी तारतम्य में गरियाबंद जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशन एवं ए के सारस्वत जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक के एस नायक के मार्गदर्शन में जिले के समस्त विकासखण्ड में भी मेगा पीटीएम का आयोजन हुआ। जिसके पर्यवेक्षक के रूप में राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद से सहायक प्राध्यापक सुश्री संध्या रानी ने प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने गरियाबंद के कई संकुल तक पहुंचकर मेगा पीटीएम में भाग लिया। एससीईआरटी की प्रतिनिधि के साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी फिंगेश्वर रामेंद्र जोशी एवं बीआरसी फिंगेश्वर सुभाष शर्मा उपस्थित थे। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी के निर्देश पर उक्त मेगा पीटीएम की तैयारी पिछले कई दिनों से व्यापक रूप से की जा रही थी। विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक संख्या में पालकों की सहभागिता सुनिश्चित किया गया था। इस पालक बैठक का उद्देश्य नई शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों से पालकों को परिचित कराना था जिसके तहत विभिन्न बिंदुओं पर शिक्षकों एवं पालकों के बीच चर्चा का आयोजन किया गया। फिंगेश्वर विकास खंड के 26 संकुलों में भी इस मेगा पीटीएम का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया गया। जिसमें स्थानीय पालकों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, चिकित्सक, समाजसेवी, मनोवैज्ञानिक, एवं अन्य वर्गों से बड़ी संख्या में अतिथियों को आमंत्रित किया गया। एससीईआरटी की प्रोफेसर संध्या रानी ने बैठक के उद्देश्य पर चर्चा में बताया कि सिर्फ आज ही नहीं बल्कि नियमित रूप से ऐसे पालकों को शालाओं तक आमंत्रित किया जाए जो हमारे बालकों को रोजगार एवं नैतिक शिक्षा पर आधारित मार्गदर्शन कर सके जिससे पालक एवं शिक्षक, शासन-प्रशासन के साथ मिलकर बेहतर नागरिक का निर्माण कर सके और सशक्त भारत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करते रहें। उक्त आयोजन में विकासखंड के समस्त संकुल प्राचार्य संकुल समन्वयक एवं समस्त प्रधान पाठकों सहित शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
There is no ads to display, Please add some



