गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसके तहत विनिर्माण क्षेत्र में अधिकतम 50 लाख रूपए की परियोजना तथा सेवा-व्यवसाय क्षेत्र में अधिकतम 20 लाख रूपए की परियोजना के लिए बैंको के माध्यम से लोन (ऋण) उपलब्ध कराया जाता है। योजना की पात्रता के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। विनिर्माण के क्षेत्र में 10 लाख तथा सेवा-व्यवसाय के क्षेत्र में 5 लाख रूपए से अधिक परियोजना की स्थापना हेतु लाभार्थी को 8 वीं उत्तीर्ण आवश्यक होगा। ऐसी संस्था-व्यक्ति, जिन्हें शासन के किसी अन्य योजना के तहत अनुदान का लाभ प्राप्त हो चुका है इस योजना के तहत ऋण हेतु अपात्र होंगे।
There is no ads to display, Please add some


