⭕ 2 वर्ष पूर्व बारिश के दौरान टूट गया था तालाब, ग्रामीणों को विधायक नाग ने दिया था पुनः निर्माण का आश्वासन
⭕ 30 लाख रुपए की लागत से होगा निर्मित, ग्रामीणों के चेहरे पर आई रौनक
किशोर बाला
कांकेर अंतागढ़ पखांजुर (गंगा प्रकाश)। ग्राम पंचायत माटोली के आश्रित गांव योगेंद्रनगर पी.व्ही.30 में ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग एमआईटी तालाब निर्माण का आज विधायक अनूप नाग ने भूमिपूजन किया । यह तालाब निर्माण की कुल लागत 30 लाख रुपए है विगत 2 वर्ष पूर्व भारी बरसात के दौरान यह तालाब टूट गया था जिसके पश्चात इसमें पानी संरक्षित होना बंद हो गया था । इसके बाद ग्रामीणों ने विधायक नाग से पुनः इसके निर्माण की मांग रखी । विधायक नाग ने भी तालाब के महत्व एवं इससे प्रभावित होते किसानों को देखते हुए योगेंद्रनगर की जनता से यह एमआईटी तालाब निर्माण करने की घोषणा की थी जिसके फलस्वरूप उन्होंने अपने वचन को निभाते हुए आज ग्रामीणों की मौजूदगी में भूमिपूजन संपन्न किया ।
इस दौरान विधायक अनूप नाग ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी से मैने जो जो वादे किए थे उनमें से अधिकांश पूर्ण हो चुके है बस यही एमआईटी तालाब निर्माण बचा हुआ था जो आप सभी के धैर्य, प्रेम और विश्वास के बदौलत पूर्ण हो पाया है आप सभी ने मुझपर जो विश्वास किया है उस विश्वास के बंधन को मैं कभी नही तोडूंगा । साथ ही उन्होंने अधिकारियो को भी निर्देशित करते हुए कहा की जल की एक-एक बूंद संरक्षित की जाए। वर्षा का जल सहेजने के लिए सभी की सामूहिक भागीदारी निभाने की भी अपील की ।

तालाब निर्माण से ग्रामीणों को पर्याप्त जल की होगी उपलब्धता
विधायक नाग ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच के अनुरूप ग्रामों के विकास का मॉडल तैयार हो रहा है। गरीब तथा आमजन किसी भी प्रकार की सुविधा से वंचित न रहें। ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा इस तालाब का निर्माण होने से ग्रामवासियों को पर्याप्त जल की उपलब्धता हो सकेगी । तालाब निर्माण के बाद खेतों में सिंचाई एवं पानी की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी । साथ ही जल स्त्रोंतों का जल स्तर बढे़गा । उन्होंने सभी ग्रामीणों से आव्हान किया कि जल संवर्धन के लिए जल संरचनाओं बोरी बंधान, चैक डेम, खेत तालाब तथा तालाबों का निर्माण कर जल को सहेजने के लिए सभी को आगे आना होगा।
इनकी रही मौजूदगी
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री विकास मंडल, मंडी अध्यक्ष विकास मंडल, अमल बड़ाई, सुशीला मंडल, सूरज विस्वास, अमल बैनर्जी, मोतीलाल शील, अभिराज ढाली, निर्मल विस्वास, विकास हालदार समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।