पुरे क्षेत्र का 1 बार दौरा कर सबसे आगे चल रही मधुबाला रात्रे
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान की तिथि जैसे-जैसे पास आती जा रही है प्रत्याशियों का प्रचार काफी जोर-शोर से चल रहा है |अब ग्रामीण भी चुनाव के प्रति गंभीर नजर आ रहे हैं। फिंगेश्वर विकासखंड में मतदान रविवार 23 फरवरी को होगा। जिला पंचायत चुनाव क्षेत्र क्रमांक 1 में अनुसूचित जाति महिला आरक्षण के कारण यहां 6 महिला उम्मीदवार आमने-सामने है। यहां से निवृतमान सदस्य मधुबाला रात्रे इस बार फिर मतदाताओं के सामने है| पुरे 26 गाँव में मधुबाला को पूर्व जिला पंचायत सदस्य होने का लाभ मिल रहा है। सभी गांव में मतदाता मधुबाला रात्रे को जानते पहचानते हैं। मधुबाला इस समय जिला पंचायत में महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति रहने के कारण सभी गांव में महिला समूह की सदस्यों की पहचान का लाभ मधुबाला को मिल रहा है। अब तक मधुबाला ने सभी 26 गांव का एक बार दौरा पूर्ण कर अब दूसरा राउंड कर रही है । आज मधुबाला ने ग्राम पितईबंद,परसदाजोशी,रावड़,अरंड का तूफानी दौरा किया। गांव में मधुबाला ग्रामीणों के साथ महिलाओं को काफी प्रभावित कर रही है। गांव की महिला समूह की सदस्यों के साथ मधुबाला प्रचार करती है तो हर घर में परिचय का लाभ के कारण वे काफी अपनत्व से बात करती है । अपना चुनाव चिन्ह छाता बता कर वोट देने की अपील करती है तथा ग्रामीण विकास की योजनाओं का सभी काम जिला पंचायत के माध्यम से की जाने की जानकारी देते हुए मधुबाला ने मतदाताओं से कहा कि मेरा अथक प्रयास रहेगा कि प्रत्येक गांव में बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक परिवार को मिले। मतदाता मधुबाला के प्रचार से काफी संतुष्ट लग रहे हैं।