खैरागढ़ (गंगा प्रकाश)-जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के पुलिस अधीक्षक सुश्री अकिंता शर्मा द्वारा जिले के थाना प्रभारियों अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों का अपराध समीक्षा हेतु बैठक ली गई जिसमे महिला संबंधी अपराध का त्वरित निराकरण 60दिवस के पूर्व करने एवं बालिग लडकियो के गुम रिपोर्ट पर मानव तस्करी के संभावना को देखते हुए सूक्ष्म जांच करने के निर्देश दिया गया नए जिले के गठन पश्चात कर्मचारियों के कमी पूर्ति करने चर्चा हुई छोटे अपराधो के निराकरण तत्काल करने और अनसुलझे मामले में टीम वर्क से काम करने निर्देश दिया गया सभी थाना प्रभारियों को शिकायत जाँच का त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया वाट्सप के माध्यम से सम्पूर्ण ज़िले के प्रत्येक गाँव के व्यक्तियों को पुलिस ग्रूप में जोड़ने के निर्देश दिए गये।
गुम इंसान से मामले में, सम्पूर्ण ज़िले से भारत में विभिन्न स्थानो के लिए पृथक पृथक टीम बना कर संयुक्त रूप से करवाही करने को कहा गया।थाने में आम जन से व्यवहार तथा स्टाफ़ के डिसप्लिन के बारे में कड़े निर्देश दिए गए।
नवरात्रि तथा- आगामी दशहरा त्योहार लगातार पेट्रोलिग करने यातायात व्यवस्था बनाए रखने कोई भी विवाद की स्थिति पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते मौके में पहुंच कर स्थिति पर कंट्रोल करने निर्देशित किया गया।
There is no ads to display, Please add some




