रेत माफियाओं पर अंकुश लगाने स्थानीय प्रशासन पता नहीं विष्णु के कौन से अवतार के प्रकट होने का रास्ता जोह रही??…
जांजगीर-चांपा (गंगा प्रकाश)। जिले में बीते दिनों जिले के माइनिंग ऑफिसर हेमंत पर रेत माफिया से मिलीभगत का आरोप लग रहा था जिससे उनका अन्यत्र ट्रांसफर कर दिया गया ।

अब नए आये माइनिंग ऑफिसर अनिल साहू जी के प्रभारी बनाए जाने के बाद पीथमपुर क्षेत्र में अब भी ट्रैक्टरों और जेसीबी के द्वारा हसदेव नदी के किनारे रेत डंप कर सुबह 4 बजे से रेत का परिवहन लगातार किया जा ही रहा है??…

इन रेत माफियाओं पर पुनः अंकुश लगाने की आवश्यकता है क्योंकि इससे शासन को हर माह लाखों रुपए का चुना लग रहा।दिन के समय भी कई ट्रैक्टर चालकों को सीधे नदी में उतरकर रेत निकालते देखा जा सकता है । ऐसे रेत घाट को ग्राम पंचायत के सुपुर्द करने से शासन को आमदनी भी शुरू हो सकती है और साथ ही ग्राम के विकास में भी गति आएगी। इस बात पर जनप्रतिनिधियों के भी ध्यानाकर्षण की जरूरत है ।
There is no ads to display, Please add some




