सरगुजा और कोरबा जिला के सीमा पर स्थित डोकरमना गांव में कांग्रेस के पूर्व विधायक चंदन सिंह ग्राम चैनपुर विकासखण्ड उदयपुर निवासी की लगभग 25 एकड़ भूमि स्थित है। उक्त भूमी का देखरेख उनके पुत्र कृष्ण कुमार सिंह के द्वारा किया जा रहा है। काबिज कास्त भूमी में खेती बाड़ी करने के लिए एक कर्मचारी रखा गया है। जिसके द्वारा प्रत्येक वर्ष उक्त भूमि पर खेती की जाती है डोकरमना गांव का दबंग बाल रूप, लल्लू, पलटन व अन्य के द्वारा रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन का उपयोग कर उक्त जमीन में साल दर साल खेत बना कब्जा किया जा रहा है। जमीन के देख रेख कर रहे प्रकाश यादव उर्फ बाबा यादव के द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया जाता है परंतु उसे डराया और धमकाया जाता है। अब तक दबंग के द्वारा एक एकड़ से अधिक भूमि पर खेत बनाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।जिसे लेकर पूर्व कांग्रेस विधायक चंदन सिंह के पुत्र कृष्ण कुमार सिंह ने लेमरू थाने में इसकी शिकायत की है। तथा नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई किया जाने की मांग की जा रही है।
There is no ads to display, Please add some




