डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल

गुरुचरण सिंह राजपूत
धरमजयगढ़ (गंगा प्रकाश)- आज सुबह एक युवक गंभीर रूप से बाइक से दुर्घटना होकर घायल अवस्था में लावारिस हालत में जंगल में पड़ा मिला है जिसे डायल 112 की मदद से धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया है वहीं युवक के संबंध में खबर लिखे जाने तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
उक्त वाक्या धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम कांटाडांड के पास स्थित जंगल की है जहां आज सुबह ग्रामीणों ने देखा की एक युवक बाइक से गिरकर गंभीर हालत में लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ है जिसके बाद इसकी सूचना डायल 112 तथा अस्पताल की एंबुलेंस को दी गई तो डायल 112 की मदद से घायल युवक को स्थानीय अस्पताल लाया गया है जहां उसका उपचार जारी है। युवक शराब के नशे में धुत्त था और बाइक से कहीं जा रहा था वहीं एक पेड़ से टकराने की बात कही जा रही है साथ ही युवक रातभर इसी तरह घायल अवस्था में जंगल में पड़ा रहा और सुबह जब ग्रामीणों ने इसे देख तो सूचना के बाद इसे अस्पताल लाया गया है।
There is no ads to display, Please add some


