पोषण पखवाड़ा : 08 से 22 अप्रैल तक,जिले में पोषण जागरूकता के लिए आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों तथा महिलाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य देखभाल संबंधी जागरूकता और आदतों में सुधार लाने के लिए जनजागरूकता के उद्देश्य से 08 से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। कुपोषण एवं एनीमिया के स्तर में उल्लेखनीय कमी लाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। व्यक्तिगत एवं समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण सबंधित व्यवहार परिवर्तन पोषण अभियान का एक मुख्य उद्देश्य है। पोषण पखवाड़ा अंतर्गत कुपोषण मुक्ति के लिए जनजागरूकता एवं समुदाय तक पहुंच एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण भी पढ़ाई भी, पर्यावरण संरक्षण (मिशन लाईफ), जल संरक्षण, स्व सहायता समूहों की बैठक, खेल कूद गतिविधियां, टीकाकरण शिविर, गर्भवती महिलाओं की जांच, अन्नप्राशन, योग शिविर, स्थानीय, मिलेट आधारित परम्परागत खाद्य पदार्थों का प्रचार-प्रसार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, आयुष एवं अन्य संबंधी गतिविधियां, डायरिया प्रबंधन, एनीमिया उन्मूलन संबंधी गतिविधियों का भी आयोजन किया जायेगा। पोषण पखवाड़ा के आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों की भागीदारी भी सुनिश्चित किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण पखवाड़ा अंतर्गत 8 अप्रैल को पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ होगा। 09 अप्रैल को आंगनबाड़ी केन्द्र में विशेष सुपोषण चौपाल आयोजन कर गोदभराई एवं अन्नप्राशन्न, साथ ही छोटे बच्चों के लिए उचित आहार के संबंध में जानकारी, सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 10 अप्रैल को आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों का ऊंचाई मापकर पोषण ट्रैकर एप्प में एन्ट्री गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को पोषण विविधताओं, विशुद्ध स्तनपान एवं पूरक आहार के संबंध में काउंसिलिंग की जायेगी। 11 अप्रैल को जिला एवं परियोजना स्तर पर जागरूकता शिविर, 12 अप्रैल को सी-मैम (हमर स्वस्थ्य लईका) प्रबंधन मॉड्यूल का क्रियान्वयन करते हुए कुपोषण का प्रबंधन, 13 अप्रैल को बच्चों में मोटापा की रोकथाम, 14 अप्रैल को पोषण ग्राम सभा का आयोजन, बच्चों की पोषण स्थति का प्रस्तुतिकरण, 15 अप्रैल को पोषण संबंधी जागरूकता विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन, 16 अप्रैल को महिला जागृति शिविरों का संयोजन करते हुए स्थानीय एवं मौसमी पौष्टिक आहारों का जनसमुदाय में जागरूकता लाने के लिए शिविरों का आयोजन, 17 अप्रैल को बच्चों में मोटापा की रोकथाम के लिए स्वस्थ्य जीवन शैली पर चर्चा, स्वस्थ्य जीवन शैली विषय पर चित्रकला, रंगोली, निबंध, स्लोगन, आदि, 18 अप्रैल को नुक्कड़ नाटक का आयोजन, 19 अप्रैल को एनीमिया जागरूकता गतिविधि, स्तनपान आदि, 20 अप्रैल को पर्यावरण संरक्षण पर प्रभातफेरी, जल संरक्षण संबंधित गतिविधियां आदि, 21 अप्रैल को बच्चों के लिए उपरी आहार, डाइट चार्ट का प्रदर्शन, आदि का आयोजन और 22 अप्रैल को पोषण पखवाड़ा का समापन किया जायेगा।