आंगनबाड़ी केंद्र डीही पारा नगरी में मनाया गया पोषण पखवाड़ा 2025, सुपोषण चौपाल का आयोजन
कृष्णा दीवान
धमतरी/नगरी (गंगा प्रकाश)। आंगनबाड़ी केंद्र डीही पारा नगरी में पोषण पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत विशेष सुपोषण चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चों में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म संपन्न हुई, जिसमें उन्हें प्रथम 1000 दिवस (गर्भधारण से लेकर शिशु के दो वर्ष तक) की महत्ता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही पोषण सुधार हेतु पोषण के पाँच सूत्र – सही खानपान, एनीमिया से बचाव, स्तनपान, वजन की निगरानी और स्वच्छता – की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद राजकुमार पवार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ऋषि साहू द्वारा किया गया। साथ ही दीप मनी ध्रुव, दीपिका नेम, ज्योति साहू, मैना, यशोदा साहू, रेणुका निर्मलकर, परम यादव, पद्मिनी चतुर्वेदी, दुर्गेश्वर तुलसी, हितेश्वरी सहित मोहल्ले वासी और आंगनबाड़ी के बच्चे भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some




