चंद्रशेखर जायसवाल
लैलूंगा (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान मे एक दिवसीय प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन 27 सितंबर को निरंजन धर्मशाला भवन रायपुर मे आयोजित किया गया है सुबह 10 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत सम्मेलन का शुभारंम्भ करेंगे और दोपहर से शाम 5 बजे तक वरिष्ठ सम्पादको का सम्बोधन किया जायेगा इस एक दिवसीय पत्रकार सम्मेलन व परिचर्चा मे छग के विकास व समस्याओं पर चर्चा होंगे पत्रकार जगत से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा सहित पत्रकार साथियों की समस्याओ के निदान के लिए सार्थक पहल का प्रयास किया जायेगा इस अवसर पर उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए पत्रकार साथियों का सम्मान भी किया जायेगा इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर के पत्रकार साथी शामिल होने जा रहे है।बस्तर से लेकर सरगुजा जशपुर सहित सभी जिले व ब्लाक से पत्रकार साथी उपस्थित होंगे यह कार्यक्रम 4 सालों बाद हो रहा है इसमें पत्रकारिता में आने वाली समस्याओं का निराकरण करने का सार्थक पहल किये जाएंगे उक्त जानकारी श्रमजीवी पत्रकार संघ लैलूंगा के ब्लाक अध्यक्ष बज्रदास महंत ने जानकारी देते हुए रायपुर में आयोजित प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन में रायगढ़ जिला सहित सभी ब्लाक स्तर से अधिक से अधिक संख्या में पत्रकार साथियों को रायपुर पहुचने की अपील की है साथ ही पत्रकार साथियों को किसी कारण वश सूचना नही मिल पाया है वे साथी सम्पर्क कर सकते है।
There is no ads to display, Please add some




