खैरागढ़ (गंगा प्रकाश)- नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत खैरागढ़ व जनपद पंचायत छुईखदान के अधिकतर सरपंच दुकानदार से उधार मे सामान लेकर शासन के महत्वाकांक्षी योजना नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी में निर्माण कार्य सहित सार्वजनिक शौचालय सहित विभिन्न कार्य कराकर ऑनलाइन पेमेंट नही होने से परेशान हो गए हैं बता दें कि लगभग नए साल 2023 से केसीजी जिले में 15 वे वित्त राशि से ग्राम पंचायतों का ऑनलाइन भुगतान नहीं होने से दुकानदार सरपंचो से ब्याज सहित राशि की मांग कर रहे हैं वही दूसरी ओर कई ग्राम पंचायतों में 15वे वित्त की राशि से सामाग्री सहित मजदूरी कार्य का भुगतान नहीं होने से सरपंचो में काफी नाराजगी देखी जा रही है गौरतलब है कि ग्राम पंचायतों को मिलने वाले 15वे वित्त की राशि अब तक उपसंचालक जिला पँचायत राजनांदगांव से राशि का ऑनलाइन अप्रूवल किया जाता था लेकिन अब जिला अलग होने के कारण केसीजी जिले से ही 15वे की राशि का अप्रूवल सहित टेक्निकल कार्य होना है, टेकापार कला सरपंच राजेश सिंह, जालबांधा सरपंच दीनदयाल सिन्हा,पांडादाह सरपंच प्रतिनिधि संजय यदु,भीमपुरी सरपंच जीवन साहू, काँचरी सरपंच हेमकल्याणी तोड़े, पांडुका सरपंच प्रतिनिधि अरविंद मौर्य, अवेली सरपंच डोरेलाल साहू, ढोलियाकन्हार सरपंच प्रतिनिधि दीपक साहू सहित अन्य सरपंचो ने बताया कि लगभग 2 माह से 15वे वित्त की राशि का ऑनलाइन भुगतान नहीं होने से बहुत समस्या उत्पन्न हो गई है साथ ही पूर्व में कराये गए निर्माण कार्य का भुगतान नहीं होने से दुकानदार उधार में सामान नही दे रहे हैं वही इस पूरे मामले में खैरागढ़ जनपद पंचायत के सरपंचो ने केसीजी कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर को भी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सीएम के नाम से ज्ञापन भी सौपा है तथा सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस समस्या के जल्द निराकरण के लिए पँचायत मंत्री रवींद्र चौबे को भी अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक 15 वे वित्त की राशि का ऑनलाइन भुगतान शुरू नही हो सका है अब देखना होगा कि प्रशासन की तरफ से इस समस्या का कब तक निराकरण किया जाता है।
There is no ads to display, Please add some




