गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। शासकीय प्राथमिक शाला पतोरा में सुरक्षित शनिवार स्टाप डायरिया के साथ बाल सभा का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घनश्याम बघेल प्रधानपाठक ने कहा डायरिया एक मौसमी बिमारी है जो ज्यादातर बरसात के दिनों में फैलती है डायरिया बरसात के दिनों में छोटे छोटे गढ्ढो में रूके हुए प्रदूषित पानी से फैलता है इसके अलावा बासी भोजन करने से भी डायरिया का प्रकोप होने का खतरा बना रहता हैं ठंडा एवं बासी भोजन करने से छोटे बच्चों में उल्टी दस्त टायफाइड मलेरिया जैसे बिमारी होने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं। ऐसे बिमारियों से बचने के उपायों के बारे में जानना बहुत जरूरी है यदि डायरिया से बचने के इन छोटे छोटे उपायों को अपनाकर गंभीर से गंभीर बिमारियों से बची जा सकती हैं। कभी कभी हमारी एक छोटी सी लापरवाही आगे चलकर हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत घातक एवं नुकसानदेह हो सकते है। इस दौरान सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वालों में प्रधानमंत्री आदित्य कुमार बघेल एउप प्रधानमंत्री कुमारी वर्षा कंवर शिक्षा मंत्री कुमारी पुष्पांजलि साहू एखेल मंत्री जॉनसन बघेल सांस्कृतिक मंत्री कुमारी किरण यादव स्वास्थ्य मंत्री आदित्य कुमार स्वच्छता मंत्री कुमारी साक्षी साहू एजल मंत्री कुमारी पल्लवी कंवर बागवानी मंत्री कुमारी संध्या कंवर भोजन मंत्री समीर कुमार कुमारी किंजल यादव पुस्तकालय मंत्री नामेश कुमार कंवर कुमारी इशानी गिलहरे सुरक्षा एवं जनसंपर्क मंत्री गुलशन कुमार कंवर योगेश कुमार साहू इस अवसर पर छात्र छात्राओं के अलावा परमेश्वर यादव संचालन शिक्षक थानू राम निषाद ने किया।
There is no ads to display, Please add some


