छुरा(गंगा प्रकाश)। प्रथामिक शाला फुलझर में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव बच्चों को गणवेश वितरण किया गया साथ ही नेवता भोजन में बच्चों को प्रोटीन युक्त भोजन परोसा गया।
बच्चों को गणवेश वितरण किया गया शाला प्रवेश उत्सव में प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
नोडल अधिकारी सतीश कुमार चंद्रवंशी छुरा -फिगेश्वर ने छः वर्ष के बच्चों को नियमित स्कुल भेजने की पालकों को सलाह दी गई।
शाला प्रवेश उत्सव में स्कूली शिक्षकों के आलावा ग्रामीण लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे संकुल समन्वयक – कर्म सिंह कमार, प्रधान पाठक प्रथामिक शाला फुलझर -हरिराम नगरची, शिक्षक – एंवन कुमार साहू योगेश्वर साहु,दशरथ तारक लोमश साहु , मनोज ध्रुव,बिरझु भुजिया, राकेश ध्रुव, पुरूषोत्तम ध्रुव, बच्चों के पालकों सहित शाला प्रवेश उत्सव में ग्रामीण लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।