छुरा (गंगा प्रकाश)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटसिवनी में मितानिन प्रोत्साहन राशि वितरण एवम सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा ग्रामीण मितानिनों को ऑनलाइन मानदेय देय का शुभारंभ किया गया, जिसे ऑनलाइन टीवी मे दिखाया गया।आज साय जी के इस पहल पर मितानिन दीदियों ने मितानिन ताली बजाकर स्वागत सम्मान अभिनंदन किया,इस मौके पर चम्पेश्वर ध्रुव सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मितानिनों को कार्य करने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ता हैं, एक दौर था जब कोरोना काल में मितानिनों के साथ जब घर घर जाके आम जन को जागरूक करने का प्रयास किया गया तो मुझे वास्तविक परिस्थितियों को जानने समझने का अवसर मिला, मितानिनों दीदियों द्वारा दिन रात अपने कार्य पर तत्परता के साथ 24 घंटे सेवा दिया जाता है मितानिनो द्वारा प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं को निरंतर जांच करवाना, स्वस्थ केंद्र में गांव के स्वस्थ संबंधी समस्याओं को अवगत करना, इलाज हेतु स्वयं सामने आके कार्य करना ये बहुत ही प्रशंसनीय कार्य हैं और ऐसे कार्य करने वाली हमारी मितानिन दीदियों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा सम्मान दिया गया जिसके लिए मुख्यमंत्री सायं जी को बहुत बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं, इन्ही शब्दो के साथ सभी ने तालियों बजाकर ध्रुव जी के बातों का सराहना किया l इस मौके पर अमर सिंह जाट ग्राम पटेल, पंच दीपक गिलहरे, गणेशू बाघे,रूपनारायण मंडाले सामाजिक कार्यकर्ता,भाजपा कार्यकर्ता आनंद राजपूत कार्तिक दीवान, ग्रामीण प्रमुख एवम स्वास्थ्य केंद्र के डॉ देवेश सोनी एवं अन्य स्टाफ तथा मितानिन दीदी उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some




