गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत न्योता भोज शासन के निर्देशानुसार शासकीय प्राथमिक शाला गुण्डरदेही (फिंगेश्वर) में सभी बच्चों को देश्वरी साहू अपने पति स्व. प्रेमलाल साहू के दशगात्र कार्यक्रम पर पूर्ण न्योता भोज दिया। इस पूर्ण न्योता भोज के तहत बच्चों को चांवल, दाल, हरा सब्जी, आलू, मटर, भजिया, मूंग बड़ा, पापड़ एवं लड्डू परोसा गया। यह पोषण शक्ति निर्माण योजना बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। क्योंकि बच्चों को मध्यान्ह भोजन के समय जन सहयोग से पोषक तत्वों से युक्त न्योता भोज दिया जा रहा है। जो एक सराहनीय कदम है अब जनप्रतिनिधि भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए बच्चों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण कर एक सुखद अनुभूति का एहसास कर रहे हैं। जो बच्चों न्योता भोज शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक हो रहे हैं इस तरह के आयोजन से बच्चे कुपोषित नहीं होंगे प्रयाप्त मात्रा में पोषक आहार मिलेंगे। उक्त कार्यक्रम में रामचरण दीवान, (प्रधानपाठक), शिक्षक नूनकरण सिंह कंवर, लक्षवन्तीन निषाद, लोकेश्वरी धु्रव, लक्ष्मी धु्रव रसोईया उपस्थिति रही।
There is no ads to display, Please add some




