सितेश सिरदार लखनपुर(गंगा प्रकाश)। किसान खेती के समय पर यूरिया खाद न मिलने पर फसल को लेकर चिंतित परेशान है किसान लगातार आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित कार्यालय ,लहपटरा, लखनपुर ,कुन्नी मैं खाद लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं लखनपुर क्षेत्र के कई खाद वितरण समिति में 16 जून से यूरिया खाद नहीं आने से किसान यूरिया खाद जो धान की शुरुआत खेती के फसल में यूरिया की सख्त जरूरत होती है लेकिन यूरिया खाद ना मिलने से किसान काफी परेशान हताहत है अपनी फसलों को लेकर जनप्रतिनिधि अधिकारियों के पास फरियाद कर रहे हैं उसके बावजूद भी खाद न मिलने से किसान नाराज आक्रोशित हैं सहकारी समिति प्रबंधक के द्वारा इस संबंध में बताया गया कि यूरिया खाद खपत के हिसाब से खाद नहीं मिल पा रहे हैं।
जगसाय किसान,प्रभु राम किसान जगदीश रजवाड़े, सहित कई किसानों ने कहां की समय पर खाद न मिलने से फसल पिछड़ने की कगार पर है जिससे हम लोग काफी परेशान हैं।
There is no ads to display, Please add some


