फिंगेश्वर कृषि महाविद्यालय में छात्र संघ शपथ ग्रहण और वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन
गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र फिंगेश्वर में छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह एवं वार्षिक उत्सव का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय कुलपति, डॉ. गिरीश चंदेल, की मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति से सुशोभित हुआ। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, गरियाबंद के प्रमुख डॉ. मनीष चौरसिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ. गिरिजेश शर्मा ने की।कार्यक्रम के दौरान कुलपति डॉ. चंदेल ने किरवइ गांव का दौरा कर महाविद्यालय भवन के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सहायक प्राध्यापकों और छात्रों के साथ संवाद करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रभावी कृषि अनुसंधान के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने वैज्ञानिकों को कृषि के क्षेत्र में शोध कार्य करने और छात्रों को अकादमिक और व्यावसायिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। अपने संबोधन में उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले डेढ़ वर्षों में महाविद्यालय भवन, प्रयोगशाला, और अन्य सुविधाओं का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा। डॉ. चंदेल ने शिक्षकों और छात्रों के बीच जनरेशन गेप पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में शिक्षकों की सोच और ज्ञान स्तर श्हश् या श्αश् पीढ़ी का है, जबकि पीढ़ी के छात्रों की आवश्यकता एवं चुनौतियां भिन्न है। इस अंतर को पूरा करने के लिए शिक्षकों को अपने ज्ञान में उन्नयन करने पर विशेष ध्यान देना चाहिए।आयोजन में छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह उत्साहपूर्वक संमपन्न हुआ नव निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष गीतांजली सिन्हा, उपाध्यक्ष सुदीक्षा तालुकदार, सचिव दीपा टंडन एवं सह सचिव राजकुमार मधुकर ने शपथ ली और अपने पद की जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लिया। इस आयोजन ने महाविद्यालय के शैक्षणिक और सांस्कृतिक माहौल को सशक्त किया और छात्रों एवं शिक्षकों को नई ऊर्जा प्रदान की। कार्यक्रम के आयोजन सचिव लेखराम वर्मा ने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया। इस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी और अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।