फिंगेश्वर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष बनने चले जिला पंचायत सदस्य, योगेश साहू ने किया आज तुफानी जनसंपर्क
गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। गांव गांव में पंचायत चुनाव का जोश एवं उत्साह आज देखा गया। प्रत्याशी से ज्यादा सक्रिय तो गांव के मतदाता दिख रहे है। जिला पंचायत चुनाव क्र. 3 के पूरे 21 गांवों में चुनाव का नजारा जोरदार है। यहां सिलाई मशीन चिन्ह के साथ फिंगेश्वर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष योगेश साहू का जलवा है सभी 21 गांवो में उनका डंका बज रहा है। वे आज जिस गांव में मतदाताओ से संपर्क के लिए पहुंचे ग्रामीण मतदाताओं ने उन्हें हाथों हाथ उठा लिया। योगेन्द्र के साथ बाहर के कार्यकर्ता कम जिस गांव पहुंच रहे है वहां के ग्रामीणों का हुजुम उमड़ रहा था। 18-20 दिनों के प्रचार में जितना उत्साह उनके गांव आने से हो जाता था आज स्थिति बिलकुल विपरीत है। ग्रामीण स्वयं आगे बढ़कर उनका स्वागत कर रहे है उन्हें पूरा विश्वास दिला रहे है कि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के रूप में आपने हमारे गांव में विकास काम कराया है उससे हम विश्वस्त है कि जिला पंचायत में भी आप हमारे क्षेत्र के निरंतर विकास के लिए समर्पित रहेंगे। आज के जनसंपर्क दौरे के बाद योगेन्द्र साहू काफी संतुश्ट लगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के पूरे 21 पंचायत में मुझे मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा। और सिलाई मशीन की जीत सुनिश्चित है।