कर्तव्यों का करे अच्छे से निर्वहन- एसपी अंकिता शर्मा
खैरागढ़ – पुलिस अधीक्षक महोदया खैरागढ़ -छुईखदान – गंडई सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा थाना बकरकट्टा का भ्रमण किया गया। थाने में तैनात जिला बल,सीएएफ,आईटीबीपी के जवानों एवं अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें स्वल्पाहार एवं मिठाई का वितरण कर उनका हालचाल स्वास्थ्य जाना सभी से उनकी आवश्यकताओं और समस्याओं को पूछकर उसे यथाशीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया, जवानों एवं अधिकारियों से नक्सल क्षेत्र के विषय में तथा नक्सली गतिविधियों के संबंध में चर्चा उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।सभी को दूरस्थ नक्सली क्षेत्र में और अच्छे से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।साथ ही पूरे थाना परिसर का भ्रमण कर थाने की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। नवनिर्मित जिला खैरागढ़-छुईखदान -गंडई के प्रथम पुलिस कप्तान मान.अंकिता शर्मा के आगमन एवं उनके संवाद से पूरे स्टाफ में अपनें कर्तव्यों के प्रति और अधिक ऊर्जा का संचार और उत्साह कायम हुआ है। इस अवसर पर थाना प्रभारी बकरकट्टा उप निरीक्षक शक्ति सिंह एवं जिला बल, सीएएफ का बल आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट शैलेश कुमार सहित समस्त जवान उपस्थित रहे।