
दंतेवाड़ा /बचेली (गंगा प्रकाश)। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के आदेशानुसार ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन के निर्देशानुसार एवम् पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरंदुल के निर्देशन में बचेली में लगातार बढ़ रहे सायबर क्राइम और ठगी की रोकथाम के लिए थाना प्रभारी राकेश यादव के नेतृत्व में बचेली पुलिस की टीम सायबर क्राइम जागरुकता अभियान पखवाड़ा बचेली नगर में चला रही है । दरअसल जानकारी के अभाव और लालच में आकर आये दिन लोग ठगी और साइबर क्राइम का शिकार होते जा रहे है पढ़े लिखे समझदार लोग भी इससे अछूते नही इसलिए जरूरी है कि सायबर क्राइम से बचने स्वयं को सतर्क रखे । बचेली पुलिस द्वारा सायबर क्राइम जागरूकता पखवाड़ा अभियान शुरू किया गया है जिसमे प्रत्येक साप्ताहिक बाजार को पुलिस दल बाज़ार में लोगों को पर्चे आदि बांटकर विभिन्न प्रकार के सायबर अपराधों की समझाइस दे रहे है । पुलिस द्वारा वितरित पाम्पलेट में सायबर अपराधों के बारे में 11 बिंदुओं की जानकारी देते कहा गया है कि
– अगर आप से कोई फोन कर बैंक कर्मचारी होने की बात कर आपसे आपके एटीएम कार्ड का नम्बर पासवर्ड मांगता है तो बिल्कुल मत दीजिये आपके खाते से पैसे निकाले जा सकते है। आप ठगी का शिकार हो सकते है।
– यदि आपके मोबाईल पर लाटरी का मैसेज आता है तो आप सावधान हो जाइये आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।
– अपना एटीएम कार्ड का नम्बर व पासवर्ड किसी को ना बताये तथा कार्ड पर अपना पासवर्ड न लिखे अन्यथा आप अपनी जमा राशि से हाथ धो सकते है।
– यदि आपके पास कोई व्यक्ति आता है और अपने आप को किसी बैंक या कम्पनी का एजेन्ट बताता है और आप से नगद राशि जमा करने को कहता है और आपके जमा रकम को चन्द दिनों में दो गुना या तीन गुना हो जायेगा प्रलोभन देता है तो आप सावधान हो जाइए आप ठगी का शिकार हो सकते है।
– यदि आप के घर आकर कोई सोना व जेवरात चमकाने की बात कर आपसे आपके सोना व जेवरातों को सफाई करने या चमकाने के लिए मांगता है तो आप सावधान हो जाइए आप अपने जेवरात से हाथ घो सकते है। आप ठगी का शिकार हो सकते है।
– यदि कोई ज्योतिषी / बाबा आपके समस्याओं के समाधान के नाम पर आपसे सोने, चॉदी के गहने या नकदी रकम पूजा में रखने की बात करता है तो आप सावधान हो जाइए आप ठगी का शिकार हो सकते है।
– यदि आप के मकान के छत के उपर या आपके भूमि में मोबाईल टावर लगाने के नाम पर या घर किराये में लेने के नाम पर कोई व्यक्ति आपसे दस्तावेज तैयार करवाता है तो सोच समझकर लिखें अन्यथा आप ठागी का शिकार हो सकते है।
– प्रातः भ्रमण के समय या अन्य किसी समय यदि कोई व्यक्ति पुलिस वेशभूषा में सामने घटना हो गई है का बहाना बनाकर आपके जेवर उतरवाकर सुरक्षित रखने की बात करता है तो आप सावधान हो जाइये आप ठगी का शिकार हो सकते है।
– यदि आपके पास किराये का मकान है और कोई अंजान व्यक्ति किराये से मकान मांगता है तो आप उसकी सम्पूर्ण जानकारी लेवें सन्तुष्ट होंवें इसके बाद ही किराये से मकान देंवें अन्यथा आप संकट में पड़ सकते है।
– कभी भी घूम-घूमकर सामान बेचने वाले या किसी अंजान व्यक्ति को अपने घर के अंदर घुसने ना दें क्योंकि वह आपके घर की रैकी कर आपके घर की जानकारी प्राप्त करके बाद में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लुट / डकैती / हत्या जैसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है।
– अनजान व्हाट्सएप वीडियो कॉलिगं रिस्पांस न करें ठगी के शिकार हो सकते है।
राकेश यादव, थाना प्रभारी बचेली ने कहा कि ऑनलाइन लेनदेन की चलन बढ़ने और सोशल मीडिया में सक्रियता के चलते सायबर क्राइम में भी बढ़ोतरी हो रही है इसके निवारण के लिए जागरूकता और सतर्कता ही सही निवारण है । लोगों को ठगी की घटनाओं और अनुभवों से सिख लेकर स्वयं और दूसरों को भी जागरूक रहने प्रेरित करने की आवश्यकता है। उक्त बन्दुओ के अनुसार हम लोगों को लगातार जागरूक करने का प्रयास कर रहे है ।