रायगढ़ (गंगा प्रकाश)। प्राथिया ने जुटमिल थाना चौकी रायगढ़ में एक रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसके 7 वर्ष का बालक आर्यन सिंह ठाकुर पिता अमित सिंह ठाकुर निवासी सोनुमुड़ा काली मंदिर के पास से दिनांक 29/08/2024 को घर से लापता हो गया। वही जुटमिल थाना पुलिस ने गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर लिया हैं और प्राथिया को बच्चे की खोजबीन कर सुचना देने की बात बोल कर प्राथिया को घर जाने को कह दिया गया। जब प्राथिया बीच बीच में जुटमिल थाना अपने बच्चा कि कोई सुरग मिलने की खबर जानने तो थाना में पदस्थ स्टाफ रेखा नागरे द्वारा कहा जाता हैं। बच्चा के खोजबीन करने के लिए कुछ खर्च करना पड़ता है। वही प्राथिया अत्यंत गरीब होने कारण पैसे देने मे असमर्थ है , इसलिए पुलिस को पैसे दे नही पा रही है इसलिए उसके बच्चे का गुम हुए 12 दिन गुजर चूके अभी तक उसका कही पतासाजी नही मिला जिससे माता पिता रो रो कर बेहाल है । और उसके बच्चा गुम हो जाने और जुटमिल थाना में पदस्थ रेखा नागरे द्वारा बच्चा खोजने के नाम पर पैसे की मांग की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को भी दिया है। अब यह देखना है रायगढ़ पुलिस बच्चा को खोजने मे कितना तत्पर बररती हैं। समय बतायेगा।
There is no ads to display, Please add some




