अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली (गंगा प्रकाश)। निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के बैनर तले गत दिवस दिल्ली स्थित रिवरसाइड स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन क्लब ऑडिटोरियम में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस और प्राईड ऑफ़ नेशन अवार्ड विधिवत संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिरला , डॉ. एच. एस. रावत रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और संत डॉ सौरभ पाण्डेय द्वारा मंत्रोच्चार के साथ हुई और कार्यक्रम की अध्यक्षता धरा धाम प्रमुख संत डॉक्टर सौरभ पांडे ने की। निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के संस्थापक और मुख्य निदेशक डॉ नीरज गुप्ता ने बताया कि आयोजित सम्मान समारोह में भारत के पर्यावरण विद , समाज सेवी , शिक्षा , साहित्यकार , गायक , कवि , लेखक , स्वास्थ्य , कलाकार के साथ अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाले महान विभूति को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्यतया जिसमें प्राइड ऑफ़ नेशन अवार्ड से आचार्य नितेश शर्मा , डॉ राकेश वशिष्ठ राजस्थान , डॉ गौरव संचार हरियाणा , डॉ अनुभवी , चक्षु भारद्वाज , एस्ट्रो राजेश शर्मा , एस्ट्रो राजीव रंजन , पंडित प्रभात मिश्रा , धर्मेंद्र मिश्रा , निखिल चौधरी , विनी माथुर , सुधांशु शेखर , डॉ एनपी गांधी , आचार्य आदित्य झा , दिल्ली डॉ० मीनाक्षी सुकुमारन , नोएडा डॉ डीके जैन दिल्ली , डॉ संजय कुमार गिरि , वरुण रस्तोगी नोएडा , डॉ सुनील कुमार बोकोलिया दिल्ली , डॉ बी एल यादव दिल्ली , डॉ अलका सिंह , मि. संजय जैन मैनपुरी उत्तरप्रदेश , डॉ रश्मि शर्मा दिल्ली , डॉ आदित्य जैन दिल्ली , सीए शंकर अडनानी महाराष्ट्र , संदीप छीपा राजस्थान , ऑक्सीजन मैन अवार्ड के लिये समीर अंसारी , आचार्य रामकुमार बघेल , अनूप मिश्रा अपूर्वा , बिहार लीडरशिप पीस अवॉर्ड से वमसी कृष्णा हैदराबाद , डॉ अब्दुल कलाम पीस अवॉर्ड निखिल चौधरी दिल्ली आदि को सम्मानित किया गया। डॉ नीरज गुप्ता ने प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की बात पर जोर देते हुये बताया कि आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण के मुद्दे पर चर्चायें हुई साथ ही सभी सम्मानित अतिथियों ने कार्यक्रम को सबोधित किया और अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम के दौरान सम्मान समारोह के पश्चात् डॉ नीरज गुप्ता के सुपुत्र यशराज गुप्ता का जन्मदिन मनाया गया , जिसमें केक काट कर अतिथियों के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ जन्म दिन मनाया गया और तत्पश्चात अतिथियों और प्रतिभागियों के सामूहिक भोज की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट डॉ. आशीष चोपड़ा (हरियाणा ) , डॉ. प्रवेन्दर सिंह (थाईलैंड ) , डॉ. इंद्रजीत शर्मा (अमेरिका ) , सेलिब्रेटी गेस्ट सिद्धि जोहरी (मिस इंडिया इंटरनेशनल) , गेस्ट ऑफ ऑनर से विनय चंद्र जैन नोएडा , सीए शंकर अडनानी महाराष्ट्र डॉ राजीव रंजन पांडे बिहार , मानवेंद्र रावत दिल्ली , मैत्रेय रुद्रभयानंद दिल्ली , वही स्पेशल गेस्ट डॉ. साधु साहेब , झांसी उत्तर प्रदेश , डॉ.परविंदर सिंह थाईलैंड , संत डॉ सौरभ पांडेय , पद्मश्री डॉ. विजय शाह महाराष्ट्र , वीआईपी स्पेशल गेस्ट में डॉ आशीष चोपड़ा हरियाणा और सेलिब्रेटी गेस्ट के तौर पर मिस यूनिवर्स सिद्धि जोहरी काठमांडू नेपाल आदि अतिथियों ने बतौर विशेष रूप से आमंत्रित अतिथियों के रुप में शिरकत की।