गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। अंचल में रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा उत्साहित बच्चे रहे सुबह से ही भाई-बहन इसे लेकर हलचल करते नजर आए। इसके अलावा मिलने वाले उपहारों का इंतजार बच्चों को रहा। साथ ही मनपसंद के पकवान और घूमने जाने का मौका भी बच्चों के लिए रोमांच भरा था। रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा खुश बच्चे ही नजर आए। ईश्वर पूजन के बाद भाई को तिलक, मिष्ठान, पूजन, नारियल व रुमाल के साथ बहन ने राखी बांधी। इस मौके पर बच्चे व बड़ों में विशेष उत्साह देखने को मिला। भाई और बहन के इस विशेष त्योहार को लेकर अधिकांश घरों में बहनों ने रविवार की रात में योजना बना ली थी। जिससे सुबह होने की त्योहार की धूस घरों में नजर आने लगी। क्षेत्र के ग्राम लोहरसी, कोपरा, तर्रा, कुरुसकेरा, भेंडरी, सुरसाबांधा, रवेली, जेंजरा, टेका, रोहिना, पंडीतराई, कौंदकेरा, देवरी, कपसीडीह, मुड़तराई, भैसातरा, बहेरापाल, रविनगर, सेमहराडीह, तरीघाट, सहसपुर, धुरसा, मुरमुरा, कसेरुडीह सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भाई-बहन का सावन के अंतिम सोमवार को पावन पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। राखी पूर्णिमा को लेकर सुबह से सभी भक्त स्नान कर मंदिरों में पूजा-अर्चना किया। बहन अपने भाइयों की कलाई में रक्षासूत्र बांध कर जन्म-जन्म तक सुख-दुःख में साथ निभाने का वचन भाइयों से लिया। रक्षासूत्र बांधने के बाद बहनों ने भाइयों को मिठाई खिलाई।
There is no ads to display, Please add some


