भूपेश सरकार के योजनाओं से छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग खुश
मैनपुर(गंगा प्रकाश) छत्तीसगढ़ मे 15 साल से सत्ता मे रही बीजेपी पिछले 5 वर्षो से सत्ता से बाहर है , इन दिनों सत्ता वापसी को नए – नए पैतरे आजमा रही है बीजेपी इन दिनों पूरे छत्तीसगढ़ मे परिवर्तन यात्रा निकाले है,परिवर्तन यात्रा इन दिनों गरियाबंद जिला के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा पहुँचा हुआ है ,जहाँ पार्टी कार्यकर्ता हि यात्रा के साथ चल रहे है इसके अलवा स्थानीय लोगो का समर्थन नही मिल पा रह है व छत्तीसगढ़ के किसी क्षेत्र मे भी अनुरूप जन समर्थन नही मिल रह है । उक्त बातें क्षेत्र के कांग्रेस नेता लोकेंद्र कोमर्रा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी भूपेश सरकार कि जन कल्याण कारी योजनाओं से छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग खुश है ,और छत्तीसगढ़ मे कॉंग्रेस कि सरकार पुनः बन रह है जिससे बीजेपी तिलमिला गया है और बीजेपी के नेताओं को सोचने पर मजबूर हो गए है । सत्ता वापसी के लिए बीजेपी कोई भी कसर नही छोड़ना चाहती इसलिए अपनी पुरी ताकत झोख दी है । छत्तीसगढ़ मे लगातार केंद्रीय मंत्रियो का दौरा चल रह है व जनता से बीजेपी के पक्ष मे वोट के लिए समर्थन जुटाया जा रह है लेकिन छत्तीसगढ़ के किसी भी क्षेत्र मे लोगो का बीजेपी के प्रति रुझान कम दिखाई दे रह है ।
श्री कोमर्रा ने आगे कहा कि पिछले 15 सालो से छत्तीसगढ़ के सत्ता मे काबिज रही बीजेपी के पास जनता को बताने है लिए कोई भी मुद्दा नही है ,ना हि छत्तीसगढ़ मे कोई बड़ा चेहरा नही है। जिसके बदौलत चुनाव लड़ा जाय इसलिए छत्तीसगढ़ बीजेपी केंद्र की दुहाई दे रहा है । व प्रधानमंत्री के चेहरा को सामने कर रही है , राजनितिक विश्लेषको का कहना है कि छत्तीसगढ़ मे बीजेपी इस समय बैकफुट पर है । जिसका नतीजा होने वाला विधानसभा चुनाव मे देखने को मिलेगा ।
और छत्तीसगढ़ कि जनता पुनः कांग्रेस पार्टी कि सत्ता वापसी कर रह है ।



