बिलासपुर । बिलासपुर जिले सवारियों से भरी पिकअप हादसे का शिकार हो गई। रविवार को तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन बच्चो सहित कुल 25 लोग घायल हो गए। घायलों में 9 महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पिकअप में 30 लोग सवार होकर मरही माता दर्शन करने जा रहे थे। रतनपुर थाना क्षेत्र के बेलगहना के बीच ग्राम रानी बछली मोड़ के तरफ से आ रही ट्रक सीजी 15 ष्ठङ्ङ्घ 8312 से टक्कर हो गई। इस हादसे में करीब गाड़ी मे सवार सभी लोग घायल हो गये जिसे तत्कालिक इलाज के लिए रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर जाया गया वहीं कुछ घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण कुछ लोगों को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सभी घायल बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम कया के रहने वाले बताया जा रहा हैं फिलहाल पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर कार्रवाई कर रही है।
There is no ads to display, Please add some




