बलौदाबाजार । जिले मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर ग्राम मल्लीन में करीब 56 वर्षीय व्यक्ति अपने घर के कमरे में हनुमान जी के प्रतिमा के समक्ष अपनी जीभ ब्लेड से काटकर चढ़ा दिया जिससे लोगों में कौतूहल का विषय बना रहा। आज के जमाने में जहां पढ़े लिखे लोगों में अंधविश्वास कोसो दुर होते जा रहे हैं वहीं पुराने समय की कहानियां पुराने लोगों के ख्यालों से अभी दुर नही हुआ जो आज देखने को मिल रहा है। अंधश्रद्धा इतनी की अपनी ही जान जोखिम में डाल रहे हैं।
अंधश्रद्धा का अजीब मामला ग्राम मल्लीन तहसील पलारी जिला बलौदा बाजार भाटापारा का है जहां अपने ही घर के कमरे में स्थापित हनुमान जी का पुजा करते वक्त अपनी जीभ काटकर चढ़ा दिया। जैसे ही गांव वालों को घर वालों को जानकारी मिली देखने के लिए हुजुम उमड़ पड़ा और क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। इस बात की जानकारी उसकी पत्नी जब अपने पति मोहन साहू का पुजा कमरे से देर होने पर जाकर देखा तो चुपचाप बैठे हुए थे और मुंह से खून निकल रहे थे इसके बाद तत्काल अपने बेटे को बताया तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी में भर्ती करवाया गया वहीं डाक्टर ने घबराने की बात नही हालात सामान्य है बताया गया और उपचार के बाद छुट्टी दे दी जाएगी।



