रायपुर । लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने प्रचंड मतों से विजय श्री प्राप्त की है आपको बता दें कि रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 575285 पांच लाख पछत्तर हजार दो सौ पिच्यासी मतों के बड़े अंतर से पटखनी देते हुए छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े अंतर से और पूरे देश में नौवें सबसे अधिक अंतर से विजय श्री हासिल करने वाले प्रत्याशी बने जिसको लेकर भाजपा एक भव्य जन आभार रैली निकालने की तैयारी में है इसी संदर्भ में १२ तारीख को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में रायपुर शहर जिला की आवश्यक बैठक आहूत की गई जहां 14 जून को निकलने वाली जन आभार रैली के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई एवं जिम्मेदारियां बांटी गई जिसमे रायपुर शहर जिला भाजपा के सभी पदाधिकारियों , मंडल अध्यक्षों और महामंत्रियों उपस्थिती रही अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा की आज आहूत बैठक का मुख्य उद्देश्य रायपुर लोकसभा से हमारे नवनिर्वाचित सांसद वरिष्ठ भाजपा नेता अजेय योद्धा कहे जाने वाले बृजमोहन भैया ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों से विजय प्राप्त की यह हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है और साथ ही साथ जनता द्वारा मिले इस अपरिमित प्रेम और सहयोग के लिए जनता का आभार प्रदर्शन हेतु हम रायपुर लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल की उपस्थिति में कल शुक्रवार को शाम 4 बजे जन आभार रैली का आयोजन किया जा रहा है रैली की शुरुवात उरला क्षेत्र में स्थित बंजारी माता मंदिर में मां बंजारी का आशीर्वाद प्राप्त कर की जाएगी उसके पश्चात व्यास तालाब से माँ बंजारी मंदिर, रांवाभाठा बिरगांव, डी-एम टावर, उरकुरा, व्यास तालाब, विमल इनक्लेव, शांता स्वीट्स, पाटीदार भवन भनपुरी, खमतराई, गुढ़ियारी, डी आर एम ऑफिस, ओम कॉम्लेक्स, पीली बिल्डिंग, फाफाडीह ब्रिज के निचे, फाफाडीह चौक, क. गुर्जर क्षत्रिय धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन, स्टेशन गुरुद्वारा, तेलघानी नाका, नेमीचंद गली, गंजमंडी, राठौर चौक श्री बृजमोहन अग्रवाल जी के पैतृक निवास के पास से होते हुए सिन्धी स्कूल, बढ़ाई पारा दुलार धर्मशाला, मोमिनपारा मस्जिद , तात्यापारा चौक, आजाद चौक, आमापारा चौक, सारथि चौक, लाखे नगर चौक (दक्षिण विधानसभा), लोहार चौक, लिलि चौक, पुरानी बस्ती थाना, कंकाली तालाब, सत्ती बाजार, डॉ. आनंद सक्सेना, AT ज्वेलर्स, नहाटा मार्केट, कोतवाली, छोटा पारा मस्जित, राजीव गाँधी चौक फायरब्रिगेड , OCM चौक, आकाशवाणी चौक , कबीर चौक, सागौन बंगला, नेताजी चौक, कक्कड़ चौक, केनाल रोड, तारुसिंह चौक गली नं. 7., छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत, झुलेलाल मंदिर गली नं. 2, गुरुनानक हार्डवेयर, गुरुनानक द्वार, मरीन ड्राईव,भगत सिंह चौक, दिशा कॉलेज मोड़, अशोका टावर, टर्निंग पॉइंट, शक्ति नगर राधा कृष्ण मंदिर के पास, लोधीपारा चौक,मंडी गेट, पंडरी कपड़ा मार्केट चौक,एक्सप्रेसवे ब्रिज,श्याम प्लाजा, कचहरी चौक, शास्त्री चौक, जयस्तम्भ चौक पर समापन होगा । इस अवसर पर जन आभार रैली वाले पूरे मार्ग पर भाजपा नेताओ और स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा अपने नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल का भव्य स्वागत किया जायेगा जगह जगह स्टेज लगाकर पुष्पवर्षा एवं आतिशबाजी सहित मिठाई वितरण भी की जाएगी हम सभी को रैली की तैयारी हेतु अपने अपने क्षेत्र में अभी से जुटना है और कल अपने क्षेत्र पर नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल का भव्य स्वागत करना हम सभी की जिम्मेदारी है । बैठक में मंच संचालन जिला महामंत्री सत्यम दुवा ने किया और आभार प्रदर्शन महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर ने किया आज आहूत की गई बैठक में विशेष रूप से जिला उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी ,ललित जयसिंघानी, श्यामा चक्रवर्ती, अकबर अली ,संजय तिवारी, शैलिंद्री परगनिहा , मनीषा चंद्राकर , गोपी साहू , राहुल राय , वंदना राठोड , रमेश मिर्घानी,अनिल बाघ सहित सभी सोलह मंडलों के अध्यक्ष और महामंत्री उपस्थित रहे ।
बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा चुनाव में मिले प्रचंड मतों मिली जीत की निकालेंगे जन आभार रैली
About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav
Founder – Gangaprakash
Contact us
📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996
📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com
🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205
Important pages
Disclaimer
गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।
Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology