बेटियों ने रचा इतिहास! पीपरछेड़ी विद्यालय में टॉपर्स की तिकड़ी, परीक्षा परिणाम में किया कमाल
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरछेड़ी, विकासखंड व जिला गरियाबंद, में कक्षा 9वीं और 11वीं के वार्षिक परीक्षा परिणामों ने बेटियों की प्रतिभा का परचम लहराया है। इस वर्ष विद्यालय में तीसरे साल लगातार बेटियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रिकॉर्ड कायम किया है।
कक्षा 11वीं – बेटियों का दबदबा
कक्षा 11वीं के ओवरऑल परिणाम में वाणिज्य संकाय की छात्रा पूजा ने 76.64% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं, डिगेश्वर (कला) और लक्ष्मी (वाणिज्य) ने 69% अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान हासिल किया।
तृतीय स्थान पर 68.40% अंकों के साथ इशू (वाणिज्य) और पूर्वी देवांगन (जीवविज्ञान) रहीं।
इस वर्ष कक्षा 11वीं का समग्र परिणाम 80.80% रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.64% अधिक है।
कक्षा 9वीं – फिर बेटियों की बाजी
कक्षा 9वीं में भी बेटियाँ आगे रहीं। मुन्नी यादव ने 81.33% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
हितेश वस्त्रकार 80.17% अंकों के साथ द्वितीय और दुर्गा विश्वकर्मा 63.33% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।
हालांकि इस कक्षा का कुल परीक्षा परिणाम 74.69% रहा, जो गत वर्ष की तुलना में 3.44% कम है।
प्राचार्य का प्रेरक संदेश
विद्यालय के युवा प्राचार्य बसंत त्रिवेदी ने सफल विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा –
“सफलता का चिराग केवल परिश्रम से ही जलता है।”
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यजन
सम्मान समारोह में शाला समिति प्रमुख खेदू राम यादव, पालक प्रतिनिधि जीवन लाल यादव, ग्राम सरपंच श्रीमती लक्ष्मी दीवान, दीपेश दीवान, वरिष्ठ व्याख्याता के.आर. साहू, दिनेश निर्मलकर, विरेंद्र सिन्हा, डॉ. ओम प्रकाश वर्मा, मंच संचालक दीपक गवली, व्यायाम शिक्षक सूरज महाडिक सहित अनेक शिक्षकगण व पालकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ व्याख्याता के.आर. साहू के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा –
“कोशिश अंतिम क्षण तक करनी चाहिए, सफलता मिले या नहीं, अनुभव ज़रूर मिलेगा।”