बेलटुकरी मे श्री रामचंद्र की झांकी कार्यक्रम में पहुंचे : भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू
महासमुंद (गंगा प्रकाश)। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 ग्राम बेलटुकरी श्री रामचंद्र की झांकी कार्यक्रम में भाजपा सक्रिय सदस्य, किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुआ
भगवान श्री रामचंद्र की पूजा अर्चना का क्षेत्र की सुख समृद्धि कामना किया
समिति के सदस्य द्वारा चंदन गुलाल लगाकर तुषार साहू का स्वागत किया तुषार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा भगवान राम का जीवन सिखाता है कि हमें अपने लक्ष्यों को कभी छोड़ना नहीं चाहिए। पूरी रामकथा सिखाती है कि ईश्वर अगर एक रास्ता बंद करता है तो दूसरे रास्ते खोलता है और किसी ना किसी को मदद के लिए भी भेजता है। इसलिए लाइफ में अपने गोल्स के पीछे पड़े रहें, अंत में सफलता जरूर मिलती है।
साथ में सरपंच सोनसय निर्मलकर, रमेश पटेल, ताराचंद साहू, पोषण निर्मलकर, राकेश निषाद, दुर्गेश निषाद, प्रेमलाल, हेमलाल निषाद अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some




