धरमजयगढ़(गंगा प्रकाश)। नगर पंचायत में इन दिनों घटिया निर्माण का ट्रेंड चल रहा है,ठेकेदार से मिलीभगत कर इंजीनियर भ्रष्टाचार करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं।
यहां हम बात कर रहे हैं,नगर के वार्ड क्रमांक 8 की जहां नाली निर्माण में ठेकेदार ने खुलकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है,बता दें यहां मुहल्ले में बेहद घटिया तरीके से नाली बनाया गया है,जिसमे एस्टीमेट मानकों का बिलकुल भी पालन नहीं किया गया है,नाली से ढक्कन गायब कर दिया गया है,पेय जल नल कनेक्शन के ऊपर नाली बना दिया गया है,जिससे नाली का गंदा कीटाणु वाला पानी नल कनेक्शन के माध्यम से लोगों के घरों में पहुंचकर लोगों को डायरिया उल्टी दस्त जैसे नाना प्रकार की भयंकर बीमारी से ग्रसित करेगा।वहीं इस घटिया नाली निर्माण को लेकर मुहल्लेवासी आक्रोशित नजर आ रहे हैं।और संबंधित ठेकेदार इंजीनियर को कोस रहे हैं।इस वार्ड के पार्षद पति एवम पूर्व एल्डरमैन महेश जेठवानी का कहना है की नाली बहुत ही घटिया और गुणवत्तविहीन बनाया गया है,जिसका मैं पुरजोर विरोध करता हूं और कलेक्टर से इस घटिया नाली निर्माण की जांच करवाऊंगा।आस पास के लोगों का भी कहना है,की नाली ठीक तरीके से नहीं बना है रोड से ज्यादा ऊंचा नाली की हाइट है ऐसे में बारिश का पानी रोड में ही रह जायेगा और नाली में पानी न जाकर लोगों के घरों में घुसेगा।हम सब मुहल्लेवासी इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे।
ठेकेदार पर इंजीनियर मेहरबान : कार्य पूर्ण होने से पहले आहरण कर ली गई राशि
आपको बता दे पतरापारा में बने इस नाली निमार्ण कार्य के पूर्ण होने से पहले ही ठेकेदार का कार्य पास कर दिया गया और राशि आहरण कर ली गई ऐसे में ठेकेदार पर इंजीनियर कितना मेहरबान है इस बात को साफ साफ समझा जा सकता है.वही नगर पंचायत अध्यक्ष की भूमिका पर भी सवाल खड़ा किया जा रहा है.की बिना विजिट किए नगर पंचायत अध्यक्ष ने कैसे राशि आहरण हेतु अपने दश्तखत कर दिए,साथ ही यह भी जनचर्चा का विषय का बना हुआ है की नगर पंचायत में अंधेर नगरी चौपट राजा की तर्ज पर सभी विकास कार्यों में कमीशन के लालच में जमकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है।।
There is no ads to display, Please add some


