गुरुचरण सिंह राजपूत
धरमजयगढ़ (गंगा प्रकाश)। छाल के बोजिया में बीती रात एक घर में विषैला करैंट सांप घुस गया वहीं जब इसकी जानकारी घर के सदस्य को हुई तो हड़कंप मच गया और घटना के सूचना क्षेत्र के एलिफेंट ट्रेकर के कर्मचारियों को मिली तो मौके 0r एलिफेंट ट्रेकर के कर्मचारी पहुंचे और सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा आपको बता दे की बोजिया निवासी रामलाल निषाद के यहां की यह घटना है जहां रात में एक जहरीला करैत सांप घुस गया जिसके बाद प्रकाश भगत एलिफेंट ट्रेकर का कार्य करने वाले बिलेश राठिया और सदानंद राठिया मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू कर उसे पकड़ लिया जिसके बाद उसे पास के ही जंगल में छोड़ा
There is no ads to display, Please add some


