छुरा(गंगा प्रकाश)। मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में राजीव युवा मितान का सम्मेलन रखा गया जिसमे राजिम विधायक पूर्व ग्रामीण पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल ने सर्वप्रथम मंच में आकर माता सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की,उन्होंने राजीव युवा मितान में आमंत्रित युवाओं को संबोधित करते हुवे कहा कि बहुत गौरव की बात है छुरा में मुख्यालय में कार्यक्रम रखा गया जिसके लिए आयोजन करता एवम युवाओं को तहे दिल से बधाई प्रेषित करते है।
वे युवाओं को आह्वान करते है कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में युवा आगे आए आज समाज की बुनियाद युवाओं के कंधो पर ही टिका हुआ है,चाहे शिक्षा,सामाजिक क्षेत्र,खेल और सभी क्षेत्रों में युवाओं ने ही देश को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।
मंच को संचालन करते हुवे वर्षा वर्मा ने मंच में बैठे हुवे मुख्य अतिथि अमितेश शुक्ल,अशोक दीक्षित,समद खान,न्याज अहमद,शैलेंद्र दीक्षित, मक्खू दीक्षित,यशपेंद्र शाह का फूल माला से स्वागत किया।
क्षेत्र के युवाओं के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया,कार्यक्रम के समापन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम एल वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुवेआभार व्यक्त किया।



