बेमेतरा । नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढारा में भगवान विश्वकर्मा की स्थापना किया गया था जिसमें शामिल हुए अमित यादव जनसेवक व भाजपा नेता बेमेतरा जहां भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियो के सुख समृद्धि का काम ना किया है जहां हवन के पश्चात विसर्जन यात्रा में जिस में शामिल हुए जिसमें ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा पूरे देश भर में आज विश्वकर्मा जयंती मना रहे हैं। विश्वकर्मा जी को भगवान ब्रह्मा के सातवे पुत्र के रूप में माना जाता है कहा जाता है। कि भगवान विश्वकर्मा ऐसे देवता है। जो हर कार्य के सृजन के देवता माना जाता है। श्रद्धा भाव से किसी कार्य के निर्माण और सृजन से जुड़े हुए लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करते है। इस दिन सभी कारखानों और औद्योगिक संथानो में विश्कर्मा जी की पूजा की जाती है। जिसमें मुख्य रूप से सर्वण साहू, बलवन साहू,कृष्णा साहू, बलदाऊ साहू ,अनिकेत सेन, आशु सेन,प्रदीप साहू, सोमराज साहू, जगत साहू,हरी कुमार,विकाश ध्रुव,सुजीत यादव,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some




