
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा (गंगा प्रकाश)। श्रीराघव जी महाराज की असीम कृपा एवं पूर्वजों के आशीर्वाद के फलस्वरूप कोसा , कांसा एवं कंचन की नगरी और मां समलेश्वरी की पावन धरा चाम्पा (ब्राह्मणपारा) में श्रीमति आशा द्विवेदी के वार्षिक श्राद्ध के निमित्त 19 सितम्बर से 26 सितम्बर तक पं० दिनेश कुमार दुबे (पुरगांव वाले) के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ कथा आयोजित है। इसके मुख्य यजमान श्रीमति श्वेता जयप्रकाश द्विवेदी होंगे। पुरी शंकराचार्यजी द्वारा संस्थापित संगठन पीठ परिषद के वरिष्ठ सदस्य एवं कथा के आयोजक पं० मोहन द्विवेदी ने अरविन्द तिवारी को बताया कि आज 19 सितम्बर गुरूवार को भव्य कलशयात्रा पश्चात पूजन एवं षट्ध्यायी के साथ कथा का शुभारंभ होगा। वहीं दूसरे दिन से प्रतिदिन की कथा का शुभारंभ दोपहर तीन बजे से होगा , जो हरि इच्छा तक चलेगी। कथा की अगली कड़ी में 20 सितम्बर शुक्रवार को परीक्षित श्राप और वाराह अवतार की कथा , 21 सितम्बर शनिवार को शिव चरित्र – ध्रुव चरित्र एवं जड़भरत की कथा , 22 सितम्बर रविवार को नरसिंह अवतार एवं समुद्र मंथन , 23 सितम्बर सोमवार को श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग , 24 सितम्बर मंगलवार को रूखमणि विवाह , 25 सितम्बर बुधवार को सुदामा चरित्र , 26 सितम्बर गुरूवार को चढ़ोत्तरी के साथ कथा का विश्राम और 27 सितम्बर शुक्रवार को हवन – सहस्त्रधारा – कपिला तर्पण – ब्राह्मण भोज एवं यज्ञ का विसर्जन होगा। कथा आयोजक ने इस लोक मंगलकारी कल्याणमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में सभी को सपरिवार , इष्टमित्रों सहित पधारकर कथा श्रवण कर पुण्य के भागी बनने की अपील की है।
There is no ads to display, Please add some




