
कोंडागांव (गंगा प्रकाश)। शनिवार क़े शाम 5 बजे से कोंडागांव एनसीसी मैदान मे न्यूज़ 24 चैनल द्वारा लाइव डिबेट कार्यक्रम आयोजित की गयी थी जिसमे सभी पार्टी पदाधिकारीयों को बुलाया गया था कांग्रेस भाजपा सीपीआई हमर राज पार्टी क़े नेताओं क़े साथ साथ स्थानीय जन एवं पत्रकारगण मौजूद थे डिबेट क़े दौरान ही कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी क़े भाई जसकेतु उसेंडी उर्फ़ मुकरी द्वारा आवेश मे आकर गाली गलौज करते हुए कॉंग्रेसियों की ओर आगे बढ़ा वहीं मुकरी एवं उनके साथियों द्वारा कॉंग्रेसियों क़े साथ झूमा झटकी की गयी भाजपा क़े 15 सालों की सरकार मे भाजपाइयों द्वारा इसी प्रकार की गुंडागर्दी चलती रही है भाजपाइयों द्वारा कोंडागांव को जुआ सट्टा का केंद्र बना रखा था ज़ब से कांग्रेस की सरकार आई हैँ मोहन मरकाम की अगुआई मे इन सभी चीजों पर रोक लगी है आज इनकी हरकत से साफ दिख रहा हैँ अगर धोखे से भी ये जीतकर आते हैँ तो पुनः कोंडागांव मे गुंडाराज स्थापित करेंगे आज की परिस्थिति मे कोंडागांव शांत कोंडागांव है इसे पुनः लता उसेंडी क़े कार्यकाल क़े दौरान की अशांत कोंडागांव पुनः बनाएंगे। कॉंग्रेसियों ने तत्काल कोंडागांव थाने मे पहुंच जसकेतु उसेंडी उर्फ़ मुकरी क़े खिलाफ लिखित शिकायत किया है और सुरक्षा क़े आड़ मे गुंडागर्दी पर रोक लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।



