स्थापना दिवस पर झंडारोहण कर बांटी मिठाइयां
मैनपुर (गंगा प्रकाश)– भारतीय युवा कांग्रेस के 62 वें स्थापना दिवस पर मैनपुर स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी का झंडा फहराते हुए मिठाई बांट उत्साह के साथ स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान कांग्रेस के युवा नेता निखिल जगत के नेतृत्व मे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रमुख चौक चौराहो पर मिठाई बांट कांग्रेस पार्टी की रीति नीति व सिध्दांतो से लोगो को अवगत कराया। युवा नेता निखिल जगत ने ध्वजारोहण कर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने संगठन को मजबूत करने व जनहित मे कार्य करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर उन्होने कहा कि युवा कांग्रेस का सिध्दांत गरीब शोेषित व पिछड़े वर्ग की आवाज के रूप में जानी जाती है राहुल गांधी जी देश के प्रत्येक शोषित वर्ग की आवाज बनकर उनके साथ है अपने गौरवशाली सिध्दांतो आदर्शो के बदौलत ही भारतीय युवा कांग्रेस पूरे देश में अपने 62 वें स्थापना दिवस को मना रही है। उन्होने आगे कहा कि 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद से लगातार महंगाई चरम स्तर पर बढ़ रही है, बेरोजगारी दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रही हैं, जीएसटी ने देश के व्यापारियों पर कर्ज का बोझ डालने का काम किया और अग्नीपथ योजना लाकर युवाओं के भविष्य को अग्नि में डालने का काम केंद्र सरकार ने किया है। इस दौरान सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने संकल्प लेते हुए कहा कि संगठन के सशक्तिकरण के लिए हमें दिन रात काम करना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगें और पूरी ईमानदारी से संगठन के प्रति समर्पित रहेंगें। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रेमसिंह पटेल, प्रदीप पटेल, राहुल निर्मलकर, गज्जू नेगी, चेतन सोनवानी, जतीन यादव, ढलेन्द्र पटेल, नवीन पटेल, लक्षण ठाकुर, गौरव बॉम्बोडे, केशकुमार, मनीष श्रीवास्तव, अयूब रजा, सागर विश्कर्मा, भूपेंद्र जगत, नेयाल नेताम सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some



