गरियाबंद राजापड़ाव: जरहीडीह में सैकड़ो लोगों ने पहुंँचकर भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर मूर्ति का किया अनावरण, शोभायात्रा निकाल मनाई धूमधाम से जयंती
गरियाबंद/मैनपुर (गंगा प्रकाश)। जिला के विकासखंड मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के गाँव जरहीडीह मे जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम एवं ग्राम पंचायत अड़गडी सरपंच श्रीमती फूलमती नेताम के विशेष सहयोग एवं क्षेत्र भर के सैकड़ो मुखियाओ के उपस्थिति में बाबा साहेब अंबेडकर के मूर्ति का अनावरण कर बड़ी धूमधाम से 134 वीं जन्म जयंती मनाई गई जिसमें क्षेत्र भर के जनपद सदस्य, सरपंच, उपसरपंच,वार्ड पंच, झाँकर, पटेल, अधिकारी कर्मचारी सहित जय अंबेडकरवादी युवा संगठन के पदाधिकारी सैकड़ो की संख्या में शामिल होकर विशाल शोभा यात्रा के साक्षी बने।

बाबा तेरा मिशन अधूरा, हम सब मिलकर करेंगे पूरा, बाबा साहेब अमर रहे,, 14 अप्रैल अमर रहे, नारो से गूंजायमान इस भव्य कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम शामिल होकर सर्व समाज राजापड़ाव क्षेत्र को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बाबा साहब के सिद्धांतों का अनुकरण कर हक अधिकार के लिए सदा सैद्धांतिक तरीके से संघर्ष के लिए हर कदम को आगे बढ़ाने की बात कही गई।
विशाल सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम:
बाबा साहब के सिद्धांत एवं संविधान के प्रति आस्था के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यह दिन न केवल बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन और संघर्षों को याद करने का मौका है बल्कि न्याय सामाजिक समानता और मानव अधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता भी बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है। इस धरा में वर्षो बाद बाबा साहेब अंबेडकर जैसा महामानव अवतरित होता है। 32 डिग्री 4 पीएचडी, विदेश में पढ़ाई संविधान निर्माता जिनसे देश चल रहा है। दलित उद्धारक, नारी सशक्ति, मानव अधिकार, मानवीय समांतर,अर्थशास्त्री महान विद्वान, महामानव बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मना रहे हैं तो हमें इस बात का भी संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके बताएं मार्ग पर चलकर सामाजिक न्याय की स्थापना कर सके। संविधान के प्रति आस्था रखते हुए निरंतर आगे बढ़ने के लिए सैकड़ो युवाओं को युवा आईकॉन संजय नेताम ने प्रेरित किया और प्रतिमा स्थापित स्थान पर शेड़ निर्माण के लिए डेढ़ लाख सहयोग करने के लिए घोषणा किया गया।
ग्राम पंचायत अड़गडी के सरपंच श्रीमती फूलमती नेताम :
जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम को बाबा साहब अंबेडकर की विशाल प्रतिमा प्रदान करने तथा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्रीय मुखियाओं को जोर-जोर से भव्य कार्यक्रम में शामिल होने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्त अतिथियों को जय अंबेडकरवादी युवा संगठन के साथ मिलकर सम्मानित किया गया।
विशाल सभा संबोधित करने वाले अतिथि:
जनपद सदस्य फूलचंद मरकाम, श्रीमती रमूला बाई मरकाम,सरपंच शोभा घनश्याम मरकाम, सरपंच कोचेंगा दीनाचंद मरकाम, पूर्व सरपंच अड़गडी कृष्ण कुमार नेताम, जय अंबेडकरवादी युवा संगठन के अध्यक्ष पतंग मरकाम, पूर्व उपसरपंच शोभा संजय देववंशी,वरिष्ठ शिक्षक हेमराज ध्रुव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी पूरन मेश्राम ने किया।
ये रहे उपस्थित:
इस मौके पर विशेष रूप से थाना प्रभारी शोभा जयसिंह धुर्वे,सरपंच गरहाडीह शंकर लाल नेताम, सरपंच प्रतिनिधि गोना नरेश नेताम, वरिष्ठ शिक्षक हेमराज ध्रुव,पवन ठाकुर,हेमंत पटेल, जय अंबेडकरवादी संगठन के अध्यक्ष पतंग मरकाम,पुरुषोत्तम परदे,रोहन नेताम, नकुल नागेश, संजय देववंशी, गणेशराम नेताम, श्रवण मरकाम,मंगलुराम मरकाम, पुष्पा बाई डोंगरे, प्रतिमा नेताम, स्वेच्छा नेताम, नंदिनी मरकाम,कुमारी मरकाम,श्रीमती मोहिता गोटा,राधाबाई नेताम, गाडाराय मरकाम, सुबेलाल सूर्यवंशी,बैसाखूराम नेताम,पवन कुमार, लखीराम मरकाम, बुधलाल मरकाम, हेमप्रकाश मरकाम,भीखम मरकाम,महेंद्र नेताम,गौतम मंडावी, मोतीराम नेताम,भारत लाल विश्वकर्मा,प्रेम लाल सूर्यवंशी,पिंकी,फरसू राम नेताम,पूनाराम नेताम,सुखदेव नेताम,भगवान सिंह,दामोदर नेताम,राहूल निर्मलकर,सुभाष डोंगरे,देवचरण सूर्यवंशी,संतोष डोंगरे,अघनू राम,अंशाराम,सोहन विश्वकर्मा सहित सैकड़ो क्षेत्रवासी पारंपरिक वेशभूषा मे शामिल रहे।