फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जहां भी मौका मिल रहा है वहा लोगो के फायदे की योजनाओं लो लागू करने में कोई कोताही नहीं कर रही है।यही कारण है की छ.ग. के लोग भूपेश बघेल के लिये कहते है की कका हे तो भरोसा है।जनपद पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष योगेश साहु ने कहा की भूपेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को एक और बड़ी सौगात देते हुए सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष की गईसाथ ही सहायिकाओं के दस वर्ष के अनुभव को पांच साल किया गया है और कार्यकर्ताओं के पचास प्रतिशत रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती होगी।सरकार के इस फैसले से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं में हर्ष व्याप्त है।श्री साहु ने भूपेश सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे प्रदेश की 51 हजार कार्यकर्ता और 46 हजार सहायिकाओं को लाभ मिलेगा। भूपेश सरकार की प्रभावी नीतियों और उनके क्रियान्वयन के कारण ही छत्तीसगढ़ में सभी वर्ग के लोग खुश हैं।इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।सरकार के इस फैसले से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं में हर्ष व्याप्त है।भूपेश बघेल सरकार ने महिलाओं तथा बच्चों के पोषण एवं टीकाकरण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए एक के बाद एक, दूसरी सौगात दी है। इससे पहले राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में इजाफा किया था।आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मासिक मानदेय की राशि 6500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रुपये की गई हैइसी तरह आंगनवाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3250 रुपये से बढ़ाकर 5 हजार रुपये और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4500 रुपये से बढ़ाकर 7500 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।जनपद पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष योगेश साहु ने इस निर्णय पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है।
There is no ads to display, Please add some




