मतदाताओं से गुलाबी मतपत्र में आठ न. सिलाई मशीन छाप पर मुहर लगाने की योगेश साहू कर रहे अपील
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)।पंचायत चुनाव के अंतिम दौर में धुआंधार प्रचार ने ग्राम्यांचल को पूरी तरह अपने गिरफ्त में ले लिया है। गांव में एक-एक मतदाता को चार-चार प्रतिनिधि पंच,सरपंच,जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य चुनना है यही कारण है कि उम्मीदवारों की लाइन लगी हुई है। गांव से एक प्रचार गाड़ी निकलती नहीं की दूसरी आ जाती है। यह क्रम सुबह से देर रात तक चलता रहता है। जिला पंचायत चुनाव क्रमांक 3 में प्रत्याशियों की भरमार है यहां से जनपद पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष योगेश साहू के ताल ठोकने से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 का चुनाव परिदृश्य काफी महत्वपूर्ण हो गया है। योगेश साहू को चुनाव लड़ने लड़ाने का अनुभव होने के कारण उनका प्रचार काफी सधा हुआ एवं मतदाताओं को प्रभावित करने वाला बन पड़ा है। आज योगेश साहू ने ग्राम लोहरसी,रवेली,पंडरीतराई,भेंड्री का दौरा कर ग्रामीणों से विजई भवः का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि उनका क्षेत्र 21 ग्राम पंचायतो से मिलकर बना है यह कोई छोटा क्षेत्र नहीं है । इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा काम करने की जरूरत है
। ग्राम विकास के बजट से ज्यादा से ज्यादा राशि जब यहां आएगी तभी काम अच्छे ढंग से होगा। उन्होंने मतदाताओं से उनके सिलाई मशीन छाप में मोहर लगाकर जीताने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह पिछले 5 साल में जनपद पंचायत में उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए समझा कि ग्राम विकास के सारे काम जिला पंचायत के माध्यम से ही जनपद एवं ग्राम पंचायत में आते हैं। इसलिए जिला जनपद में क्षेत्र से अनुभवी एवं काम करने वाला जनप्रतिनिधि ही जिला पंचायत में भेजना होगा। योगेश ने मतदाताओं से आशीर्वाद मांगते हुए मत पत्र में आठ नंबर सिलाई मशीन छाप में मोहर लगाने की अपील मतदाताओं से की।
There is no ads to display, Please add some


